जल्दी ही हरियाणा सरकार टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान समेत प्रदेश के 52 खिलाड़ियों को भीम अवॉर्ड से नवाजेगी। 23 जून को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। सोमवार देर शाम फाइनल सूची में 12 नए खिलाड़ियों के नाम जोड़े गए हैं और एक खिलाड़ी का नाम हटाया गया है।
बता दें कि पिछले चार साल से यह अवार्ड लंबित थे। हर साल अलग-अलग वर्ग में 11 खिलाड़ियों को खेल विभाग भीम पुरस्कार देता है। विभाग को 2017-18 में 13 आवेदन मिले थे। 2018-19 में 58, 2019-20 में 69 और 2020-21 में 71 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था। 2017-18 से लेकर अब तक आए आवेदनों में से ही खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

बीते 15 फरवरी को खेल विभाग ने 41 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची जारी की थी। साथ ही दस दिन तक आपत्तियां मांगी थी। अब संशोधन के बाद अंतिम सूची तैयार कर ली गई है। सूची में ओलंपिक में देश के लिए सोना जीतने वाले नीरज चोपड़ा के अलावा पहलवान बजरंग पूनिया, बॉक्सर मनोज कुमार और वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान आदि के नाम शामिल हैं।

टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक 2020 में हरियाणा के पदक विजेता खिलाड़ी पहलवान रवि कुमार, हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार व सुमित और पैरा खिलाड़ी सुमित आंतिल, मनीष नरवाल, सिंघराज अधाना, योगेश कथूरिया, हरविंद्र सिंह को भी पुरस्कार के लिए चुना गया है। खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन को देखते हुए किया है।
इनको मिलेगा अवॉर्ड

वर्ष 2014-15
निर्मला देवी पैरा एथलीट सोनीपत
साल 2017-18 (डीफ, ब्लाइंड व विशेष वर्ग)
नाम खेल
- वीरेंद्र सिंह कुश्ती
- ईशा खासा स्पेशल ओलंपिक टीटी
- अमित कुमार कुश्ती
- अनिता कुश्ती
- सोनिया बॉक्सिंग
- दीपक लाठर वेट लिफ्टिंग
- प्रदीप अक्यूएट्रियन
- संदीप नरवाल कब्बडी
- कर्मज्योति पैरा एथलीट
- सुनील फोगाट पैरा एथलीट

साल 2018-19
नाम खेल
- ललिता कुश्ती
- मनोज कुमार बॉक्सिंग
- सोमबीर कुश्ती
- पूनम रानी हॉकी
- साक्षी कबड्डी
- रिंपी हैंडबाल
- अमित एथलेटिक्स पैरा
- रीना रानी एथलेटिक्स पैरा
- सूबे सिंह एथलीट स्पेशल ओलंपिक
- दीपक शूटिंग पैरा
- सविता पुनिया हॉकी
- बिजेंद्र सिंह ड्रेगन बोट
साल 2019-20

नाम खेल
- नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स
- अनीश शूटिंग
- मंजीत सिंह एथलेटिक्स
- विनोद कुमार कुश्ती
- रविंद्र ड्रैगन बोट
- प्रदीप कबड्डी
- मोनिका हॉकी
- सविता हॉकी
- नवजोत कोर हॉकी
- तरुण बैडमिंटन
- एकता भ्याण एथलेटिक्स पैरा
- राहुल एथलेटिक्स स्पेशल ओलंपिक
साल 2020-21

नाम खेल
- अमित बॉक्सिंग
- पिंकी कुश्ती
- बजरंग पुनिया कुश्ती
- गरिमा चौधरी जुडो
- दिव्या सतीजा तैराकी
- सोनिया बॉक्सिंग
- मनु भाकर शूटिंग
- अभिषेक वर्मा शूटिंग
- रीतू ड्रैगन बोट
- सोनाली ताइक्वांडो पैरा
- धर्मबीर एथलेटिक्स पैरा
2020 ऑलंपिक-पैरालंपिक

- रवि कुमार कुश्ती
- सुरेंद्र कुमार हॉकी
- सुमित हॉकी
- सुमित अंतिल पैरा एथलीट
- मनीष नरवाल पैरा शूटिंग
- सिंह राज पैरा शूटिंग
- योगेश कथूनिया पैरा एथलीट
- हरविंदर सिंह पैरा तीरंदाजी
पांच लाख नकद और हर माह पांच हजार
भीम अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार की तरफ से अवॉर्ड के साथ-साथ पांच लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा, इन खिलाड़ियों को प्रति माह पांच हजार रुपये की राशि भी दी जाती है।