हरियाणा के जींद जिला के गांव गुरुकुल खेड़ा को सोलर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा, इसके लिए अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा एक करोड़ 25 लाख रूपए की धनराशि मंजूर की गई है। एक विशेष योजना के तहत गांव के प्रत्येक घर में दो किलोवाट क्षमता वाली सोलर ऊर्जा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रथम चरण में इस गांव को एक पायलेट प्रोजैक्ट के तौर पर चिन्हित किया गया है जबकि योजना की सफलता पर पूरे प्रदेश के गांवों को इस योजना से जोड़ने का प्रारूप तैयार किया जाएगा।
यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज जींद जिला के गांव करसिन्धू में पूर्व मंत्री स्वर्गीय देशराज नम्बरदार की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए दी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दो हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों के तालाबों का नवीनीकरण करवाया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
दुष्यंत चौटाला ने कहा प्रदेश में आगामी रबी सीजन के दौरान गेहूं की बिक्री में किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गत सीजन के दौरान धान एवं कपास की फसलों की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित समय पर की गई और किसानों को अपनी फसल का भुगतान भी फसल बिक्री के 72 घण्टे के अन्दर सीधे उनके खातों में डालने का काम किया है।
सूर्य की रोशनी ही सौर-ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है, दूसरे शब्दों में सूर्य की किरणों से प्राप्त होनें वाली ऊष्मा को सौर ऊर्जा कहते हैं। इस उर्जा का उपयोग पेड़-पौधों, जीव जंतुओं एवं जलवायु द्वारा विभिन्न स्तरो पर किया जाता है अर्थात सूर्य की रोशनी से प्राप्त होनें वाली उर्जा को विद्युत में परिवर्तित कर विभिन्न प्रयोगों में लाया जाता है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अधिकतम देश सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
वर्तमान समय में दुनियाभर के लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहे हैं, इसके साथ ही पारंपरिक संसाधनों से प्राप्त होनें वाली बिजली की कीमते लगातार बढ़ने के कारण लोगो का रुझान सौर ऊर्जा की तरफ हो रहा है। सबसे खास बात यह है, कि भारत सरकार लोगो को सौर उर्जा के प्रति लोगो को जागरूक करनें के लिए विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित कर रही है।
चूँकि सौर ऊर्जा से विद्युत् उत्पन्न करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण सरकार योजनाओं के माध्यम से लोगो को सोलर पैनल उपलब्ध करवा रही है। यहाँ तक कि इन सोलर पैनल की खरीद पर सरकार द्वारा छूट के साथ-साथ सब्सिडी भी दी जा रही है।