हरियाणा सरकार में प्रदेश की जनता के लिए एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है इससे हरियाणा के 6000 गांव को फायदा होने वाला है। इस योजना से लोगों की सेहत तो बनेगी ही साथ ही साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। वहीं नशे से दूर रखने के लिए सरकार की योजना कारगर साबित होगी। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे थे।
बता दें कि सरकार प्रदेश के करीब छः हजार गांवों में दो एकड़ जमीन पर पार्क या व्यामशालाएं बनाने की योजना है। इसके लिए जल्दी ही हरियाणा में एक हजार कोच और योग शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इससे युवाओं को नौकरी के भी अवसर प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ना बेहद आवश्यक है। इसके तहत सरकार की ओर से खासकर खेलों से जोड़ने पर कार्य किया जा रहा है।

प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां बनाई जा रही हैं, इनके बनने से युवाओं में खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा। उनमें खेल भावना का सृजन होगा। जब उनका मन रचनात्मक कार्यों व खेलों में लगेगा तो वह नशे की तरफ नहीं जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव-गांव में दो एकड़ में पार्क/व्यामशाला बनाने की योजना है। इनके संचालन के लिए एक हजार कोच और योग शिक्षक भर्ती की योजना तैयार कर ली गई है।
यह योजना प्रदेश के छह हजार गांव में लागू करेंगे। हरियाणा सरकार ने पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब जैसी कहावत को बदल दिया है।