बॉलीवुड की दुनिया शुरू से ही बहुत अलग रही है। जी हां बॉलीवुड में कुछ ऐसे कपल्स है जिनके अफेयर काफी रहे है शायद ये बात आपलोगों को भी पता न हो। तो चलिए आज आपको एक ऐसे अफेयर के बारे में बताने जा रहे है जिसको सुनते ही आपको यकीन नहीं होगा। फ़िल्म शोले तो आप सभी को याद होगा, ये फ़िल्म सुपर हिट साबित हुई थी। इस फ़िल्म में मौजूद चार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने काफी अच्छा अभिनय निभाया था जिसके बाद सभी ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी।

फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया हैं। वही रियल लाइफ की बात करे तो , अमिताभ ने जहां जया बच्चन से शादी की है तो वहीं धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से। फिल्म ‘शोले में इन चारों के बीच जो जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है उससे कही ज्यादा निजी जीवन में इन चारों के बीच बॉन्डिंग नज़र आती है।

शोले फिल्म के सालों बाद 2016 में ये चारों एक स्टेज पर साथ में मौजूद थे।इस ईवेंट में सबने एक दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था। वहीं जया बच्चन ने बताया था कि धर्मेंद्र इकलौते ऐसे एक्टर रहे हैं जिनकी तस्वीर वह बचपन में अपने पास रखती थीं।

धर्मेंद्र की तारीफ में जया बच्चन ने आगे कहा था कि ये एक कमाल के को-एक्टर तो हैं ही साथ में बेहद शानदार इंसान भी हैं। सिर्फ जया ही नहीं धर्मेंद्र ने भी जया बच्चन के प्रति अपना प्यार जाहिर किया और उन्हें अपनी छोटी बहन और प्यारी सी बच्ची बताया था।

धर्मेंद्र ने एक वाकया भी सुनाया जब फिल्म गुड्डी के सेट पर जया उनसे पहली बार मिलीं और बताया कि वह उनकी बड़ी फैन रही हैं।बता दें कि धर्मेंद्र और जया बच्चन ने सबसे पहले गुड्डी फिल्म में साथ काम किया था। इस दौरान ऐसी कई बातों पर चर्चा हुई थी हालांकि इन बातों का जिक्र बहुत कम ही लोगों को पता है।