बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर खूब छाई रहती है। मिथुन चक्रवर्ती की बहू और ऐक्ट्रेस मदालसा शर्मा इन दिनों टीवी के नंबर 1 शो ‘अनुपमां’ में काव्या का रोल प्ले कर रही हैं। इस रोल में उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
आपको बता दे कि मदालसा का जन्म इंडस्ट्री से जुड़े परिवार में हुआ है, वह बीआर चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ में ‘देवकी’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं।
दरअसल मदालसा ने मिथुन के बड़े बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की पत्नी है। मदालसा जितनी खूबसूरत है उतनी ही बेहतरीन उनकी एक्टिंग भी है। मदालसा और महाक्षय की शादी साल 2018 में हुई थी। दोनो की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंडिंग है।
अगर बात इन कपल की पहली मुलाकात की करे तो पहली बार मदालसा शर्मा और महाअक्षय चक्रवर्ती की मुलाक़ात मां शीला डेविड के साथ एक फिल्म में काम के दौरान हुई थी।
दोनो ने कुछ समय के लिए एक दूसरे से बात की थी और इसी दौरान उनकी बात आगे बढ़ी थी। दोनों ने पहली मुलाकात ही एक दूसरे को पसंद कर लिया था। मिथुन के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने पहला कदम उठाते हुए मदालसा के सामने अपने दिल की बात रख दी।
मदालसा को भी इस रिश्ते से कोई एतराज नहीं था और उन्होंने भी यह रिश्ता स्वीकार कर लिया था।मदालसा एक इंटरनेशनल मॉडल भी हैं। कई बड़े फैशन शोज में नजर आती रहती हैं। हिंदी, तेलगू, कन्नड़, तमिल, जर्मन और पंजाबी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
2011 में रिलीज हुई गणेश आचार्या की फिल्म एंजेल से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वह ‘सम्राट एंड कंपनी’, ‘पैसा हो पैसा’ और ‘मौसम इकरार के दो पल प्यार के’ जैसी हिंदी फिल्मों में दिखीं।