Homeकुछ भीअब दिल्ली से हरियाणा के इन जिलों में जाना हुआ और भी...

अब दिल्ली से हरियाणा के इन जिलों में जाना हुआ और भी आसान, शुरू हुआ यह 6 लेन हाईवे

Published on

गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना तक के सफर को जाममुक्त करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर निर्मित 6 लेन एलिवेटेड हाईवे (6 Lane Elevated Highway) को आज यातायात के लिए ट्रायल के तौर पर खोल दिया गया है। ट्वीट्स के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 25 किलोमीटर लंबे इस गुरुग्राम-सोहना हाईवे (Gurugram-Sohna Highway) के खुल जाने से यात्रियों को सुविधा होगी, उनके  ईंधन और समय की बचत होगी।

गडकरी ने बताया कि करीब दो हजार करोड़ रुपए की लागत से बने इस 25 किलोमीटर लंबे गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग पर 7 किलोमीटर के कुल एलिवेटेड सेक्शन के साथ 6 लेन का एक्सेस कंट्रोल कॉरिडोर विकसित किया गया है।

स्थानीय यातायात को सुगम बनाने के लिए राजमार्ग के दोनों ओर तीन तीन लेन की सर्विस रोड बनाई गई हैं। इसके साथ ही राजमार्ग का यह भाग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली और गुड़गांव को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

दो भागों में विभाजित था राजमार्ग का निर्माणकार्य

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट को दो भागों में विभाजित किया गया था। प्रोजेक्ट वन के तहत एक जनवरी 2019 को राजीव चौक से शुरू होकर बादशाहपुर के बीच करीब 8.94 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

तीन एलिवेटेड स्ट्रक्चर तैयार किए गए, जिनकी कुल लंबाई 4.752 किलोमीटर निर्धारित की गई। इस पूरी परियोजना के साथ साथ यह  एलिवेटेड स्ट्रक्चर गुरुग्राम जिला में सबसे लम्बा एलिवेटेड रोड होगा। इसके साथ ही प्रोजेक्ट-1 के तहत ही बादशाहपुर में भी 324 मीटर लंबाई का तीसरा एलिवेटेड स्ट्रक्चर तैयार किया गया है।

वहीं 30 जनवरी 2019 को प्रोजेक्ट दो के तहत भोंडसी से शुरू होकर सोहना तक के भाग का निर्माण कार्य  शुरू किया गया था।  इस प्रोजेक्ट के 12.718 किलोमीटर के पूरे हिस्से में 1.846 व 1.12 किलोमीटर के दो एलिवेटेड रोड, 1 किलोमीटर की लंबाई के साथ एक फ्लाईओवर सहित दो अंडरपास का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए एक 750 मीटर का लाइट व्हीकल अंडरपास भी बनाया गया है।

इस पूरी परियोजना का निर्माण कार्य 30 महीने में पूरा करने का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन कोरोना के दौरान निर्माण कार्य में आई रुकावटों के कारण इसकी समय सीमा 30 जून 2022 तक बढ़ा दी गयी थी।प्रवक्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट-2 के तहत आने वाले निर्माण क्षेत्र में 24 लेन के टोल प्लाजा का भी निर्माण किया गया है। टोल प्लाजा में दोनों तरफ 12-12 लेन बनाई गई हैं ताकि टोल प्लाजा पर कम से कम समय मे वाहनों की आवाजाही हो सके।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट-2 के तहत आने वाले निर्माण क्षेत्र में 24 लेन के टोल प्लाजा का भी निर्माण किया गया है। टोल प्लाजा में दोनों तरफ 12-12 लेन बनाई गई हैं ताकि टोल प्लाजा पर कम से कम समय मे वाहनों की आवाजाही हो सके।

परियोजना के पूर्ण होने से पहले की तुलना में यात्रा का समय 60 मिनट से घटकर अब 15 से 20 मिनट का ही रह जाएगा।

Latest articles

हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी: अब गर्मियों में 24 घंटे रहेगी बिजली, बनने जा रहे हैं 10 नए स्टेशन

गर्मी के मौसम में जो सबसे बड़ी समस्या आम जनता के सामने आती है वह पावर ब्रेक डाउन, ट्रांसफार्मर जलने, फ्यूज उड़ने जैसी समस्याएं...

अब प्रदेश में डीजल से नही चलेंगी ट्रेनें, रेलवे ने हरियाणा में रेल नेटवर्क का 100 % विद्युतीकरण पूरा किया

प्रशासन हमारी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। जिसमें रेलवे विभाग को हरियाणा सरकार ने काफी जगहों...

हरियाणा: IAS के दादा – दादी ने की खुदखुशी, सुसाइड नोट में लिखी यह बाते….

कई बार हमारे सामने ऐसे मामले आते हैं जो हमें एकदम चौका देते हैं। आज भी हमारे सामने एक मामला ऐसा आया है जिसमें...

हरियाणा से निकले आईपीएस डॉ. एलआर बिश्नोई ने पैराजंप में बनाया नया रिकॉर्ड, मेघालय में है DCP

हमने कई ऐसी खबरें सुने होंगे जिसमें कोई व्यक्ति अपने प्रोफेशन के साथ-साथ अपने शौक को भी जिंदा रखता है। ऐसे ही एक आईपीएस...

अब प्रदेश में डीजल से नही चलेंगी ट्रेनें, रेलवे ने हरियाणा में रेल नेटवर्क का 100 % विद्युतीकरण पूरा किया

प्रशासन हमारी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती...

More like this

Sanjay Dutt: 350 लड़कियों के साथ रात गुजार चुके हैं संजय दत्त, लिस्ट में यह मशहूर अभिनेत्रियां भी शामिल

बॉलीवुड जगत के सबसे प्रसिद्ध और कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt...

साउथ फिल्म जगत के स्टार्स की पत्नियां है हुस्न की परी, खूबसूरती के मामले में लगती है मिस यूनिवर्स 

साउथ जगत की फिल्मों का आज हर तरफ़ बोल बाला हैं। इनकी फिल्मों के...

ऐश्वर्या राय की भाभी खूबसूरती और फिगर के मामले में नोरा फतेही को टक्कर, खुद ऐश्वर्या को देती है टक्कर

बॉलीवुड जगत की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपने अभिनय और ग्लैमर के ऊपर...