अब तो हरियाणा के युवा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में फिनलैंड में आयोजित 2022 वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2022 World Masters Athletics Championships to be held in Finland) में हरियाणा की 94 साल की भगवानी देवी (94 year old Bhagwani Devi of Haryana) ने गोल्ड मेडल सहित तीन पद अपने नाम किए। उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को उन्हें बधाई भी दी।
बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि 94 साल की उम्र में वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत (bhagwani Devi inspiration to the world) बन गई है। उनकी इस उपलब्धि से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा।
‘ऐज इज जस्ट ए नंबर’ यह कहावत हर जगह चर्चित है और भगवानी देवी ने इसे सच कर दिखाया है। सफलता न ही उम्र देखती है न कुछ और, उसे तो सिर्फ व्यक्ति की मेहनत और लगन दिखाई देती है। बता दें कि दादी ने वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में 100 मीटर फर्राटा दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 24.74 सेकंड में उन्होंने यह दूरी पूरी की।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ट्वीट कर कहा कि फिनलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने पर 94 साल की उम्र में पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं भगवानी देवी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपकी यह महान उपलब्धि युवाओं में खेलों के प्रति और अधिक उत्साह पैदा करेगी।
केंद्रीय खेल विभाग ने भी ट्वीट के माध्यम से कहा कि भारत की 94 वर्षीय भगवानी देवी ने फिर साबित कर दिया कि उम्र कोई बाधा नहीं है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी देवी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उम्र कोई बाधा नहीं है! काफी प्रेरणादायक!”
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी ट्वीट के माध्यम से दादी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 94 वर्ष की आयु में आदरणीय भगवानी देवी जी ने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप, फिनलैंड में स्वर्ण सहित 3 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। युवा खिलाड़ियों के प्रेरणा स्रोत आदरणीय माता जी भगवानी देवी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।