हरियाणा में बीच का दलालों को खत्म करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए नए नियम भी बनाए जा (Difficult to get Driving License in Haryana) रहे हैं। वहीं अब हरियाणा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना भी आसान नहीं (driving license in Haryana) होने वाला है। अंबाला (Ambala) में इसके लिए बड़ा फैसला किया गया है। दलालों पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रोपर ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। ये ड्राइविंग टेस्ट भी वीडियो ग्राफी के बीच होगा।
अंबाला एसडीएम कार्यालय में अब सिर्फ फाइलों पर ही ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने पर रोक लगाने के लिए वीडियो ग्राफी के बीच ड्राइविंग टेस्ट देना भी जरूरी होगा।
इसके लिए सिर्फ तीन ही मौके दिए जाएंगे वहीं अब दलालों के सहारे भी लाइसेंस नहीं बन पाएगा। बता दें कि ये खबर भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
अब वीडियोग्राफी के बीच होगा ड्राइविंग टेस्ट
शुरू हुए लाइसेंस के लिए टेस्ट
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले को वीडियोग्राफी के बीच ही ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी होगा इसके बाद ही उसे ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा। कुछ समय पहले ही छावनी में ड्राइविंग टेस्ट भी लेने शुरू किए गए। उस समय 124 फाइल आई थी। जिसमें से 22 लोग टेस्ट पास नहीं कर सके।
टेस्ट में फेल हुए थे 12 लोग
इन 22 लोगों को टेस्ट के लिए दोबारा बुलाया जाएगा। वहीं टेस्ट देने वालों में 12 लोग ऐसे भी थे जो पहले टेस्ट में फेल हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि दोबारा टेस्ट द्देने आए लोग ये सोचकर आए थे कि उन्हें यातायात के नियमों के अनुसार ही टेस्ट देना होगा जिससे उनके फेल होने का सवाल ही नहीं उठता है।
दिए जाएंगे तीन मौके
कहा जा रहा है कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए लोगो को सिर्फ तीन ही मौके दिए जाएगा। इन तीन मौकों में ही उन्हें ये टेस्ट पास करना होगा। वहीं जो भी व्यक्ति पहले टेस्ट दे चुका है और फेल हो गया है उसके कारण और वीडियोग्राफी भी कार्यालय में स्टोर की जा रही है।