इस समय देश में गर्मी के साथ-साथ महंगाई का भी पारा बढ़ता जा रहा है। महंगाई के कारण लोग काफी परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रॉपर्टी के रेट (Property Rates Increased) भी आसमान छू रहे हैं लेकिन फिर भी लोगों के घर खरीदने में कमी नहीं आई है। एक रिपोर्ट में आए आंकड़ों ने सभी को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एनसीआर में लगातार घरों की बिक्री में (Property sales are increasing continuously in Delhi NCR) बढ़ोत्तरी हो रही है। घर खरीदने के आंकड़ों में कई गुना तक वृद्धि दर्ज की गई है। सालाना आधार पर यह वृद्धि हो रही है।
इस महंगाई में भी लोगों ने घर खरीदना कम नहीं किया है। नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट में ही इस वृद्धि को लेकर आंकड़ा भी साझा किया गया है जो वाकई इस महंगाई के दौर में हैरान कर देने वाला है।

इस समय महंगाई अपने चरम पर है और काम होने का नाम नहीं ले रही। आम आदमी भी इसके कारण काफी परेशान है। लेकिन दिल्ली एनसीआर में घर बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सालाना आधार पर दिल्ली NCR में घरों की बिक्री ढाई गुना बढ़ गई है। ये आंकड़ा ऐसे समय का बताया जा रहा है जब देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। वहीं इस वृद्धि से घर की कीमतों पर भी फर्क पड़ रहा है।
बढ़ गई है घरों की मांग

अब दिल्ली एनसीआर में भी घरों की मांग बढ़ गई है। आंकड़ों के अनुसार जनवरी से जून के बीच दिल्ली एनसीआर में सम्पत्तियों की बिक्री 29,101 यूनिट तक पहुँच गई है। जबकि इससे पिछले साल जब महामारी ने देश में कोहराम मचाया था तब ये संख्या 11,474 यूनिट की ही थी। ऐसे में घर खरीदने में तो लोग महंगाई की भी नहीं सोच रहे हैं।

घर की लॉन्चिंग भी बढ़ गई है बता दें कि जैसे जैसे घरों कि मांग बढ़ रही है। वैसे वैसे नए घरों कि लॉन्चिंग भी की जा रही है। जनवरी 2021 में ये यूनिट 2,943 थी जो अब बढ़कर 28,726 पहुँच गई है। वहीं अब घरों की मांग बढ़ने से घरों के दाम भी बढ़ गए हैं।