दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के शहरों की कनेक्टिविटी का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे औद्योगिक विस्तार (industrial expansion in Delhi NCR) की संभावनाएं भी बढ़ गई है और इसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होने वाला है। क्योंकि हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, नूंह, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत एनसीआर में शामिल हैं और एक दूसरे से पूरी तरह से जुड़ चुके हैं। फिलहाल इन शहरों के बीच रेल व सड़क परियोजनाओं का विस्तार होना है।
कनेक्टिविटी बेहतर होने की वजह से लोगों का नए क्षेत्रों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। क्योंकि इन नए शहरों में जमीन और रिहायश के दाम पुराने शहरों की अपेक्षा अभी काफी कम है। वही हरियाणा सरकार ने कुंडली, मानेसर, सोनीपत एक्सप्रेस-वे के साथ आर्बिटल रेल कॉरिडोर (Orbital Rail Corridor) की नींव डालने की प्रक्रिया भी रेल मंत्रालय से पूरी करवा ली है।

बता दें कि इससे राज्य सरकार का केएमपी (KMP Expressway) के दोनों ओर दो किलोमीटर के क्षेत्र में नई रिहायशी, संस्थागत व औद्योगिक विकास की परियोजनाएं भी जल्दी ही सफल होंगी। औद्योगिक संगठनों का भी मानना है कि बेहतर कनेक्टिविटी से हरियाणा के शहरों में विस्तार की संभावनाएं ज्यादा प्रबल हैं, क्योंकि यहां पहले से गुरुग्राम में मारुति, होंडा से लेकर फरीदाबाद में जेसीबी, एस्कोर्टस जैसी मदर यूनिट पहले से ही कार्यरत हैं।

वही इसके अलावा सोनीपत में मारुति अपना नया प्लांट लगा रही है। केएमपी के साथ नई रेल लाइन मंजूर होने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि मेवात के नूंह जिला में भी सामाजिक बदलाव होंगे।
मौजूदा प्रोजेक्ट हुए पूरे

- दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 सिग्नल फ्री-गुरुग्राम से सोहना की सीधी कनेक्टिविटी
- गुरुग्राम से फरीदाबाद और रोहतक,झज्जर, रेवाड़ी जाने के लिए सीधी कनेक्विटी
- गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ की दिल्ली मेट्रो से सीधी कनेक्टिविटी
इन प्रोजेक्ट पर काम शुरू होना है बाकी

फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच मेट्रो रेल कनेक्टिविटी-केएमपी के साथ आर्बिटल रेल कारीडोर का निर्माण होना अभी बाकी है।
इन प्रोजेक्ट पर शुरू हो चुका है काम

- दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे
- दिल्ली के द्वारका से गुरुग्राम तक सीधी कनेक्टिविटी का काम
- फरीदाबाद की केजीपी से सीधी कनेक्टिविटी का काम, जिससे जेवर एयरपोर्ट पलवल, फरीदाबाद के नजदीक होगा
- फरीदाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए मंझावली पुल से सीधी कनेक्टिविटी
औद्योगिक विस्तार और विकास से बदलेगा सामाजिक जीवन

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार में एनसीआर के शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सभी परियोजनाओं को मंजूर किया हुआ है। कुछ योजनाएं पूरी हो चुकी है, तो वहीं कुछ पर अभी काम चल रहा है। उनका मानना है कि एनसीआर में शामिल मेवात का नूंह जिला भी विकास करेगा। औद्योगिक विस्तार और विकास से यहां के लोगों का सामाजिक जीवन भी बदलेगा।