अब तक आपने ऐसे कई मामले सुने होंगे, जिनमें ऑनलाइन महंगा फोन ऑर्डर करने पर लोगों को पैकेट में पत्थर मिले हैं। लेकिन इंग्लैंड की ये खबर तो बिल्कुल अलग है। यहां एक शख्स को बिना ऑर्डर प्लेस किए महंगा फोन दिया गया है। इस अजीबोगरीब मामले के बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
जी हां दरअसल एक शख्स ने ऑनलाइन एप्पल आर्डर किया था लेकिन उसे आईफोन फोन मिला, आप ये सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन में कोई भूल हो गयी होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि कंपनी ने जानबूझकर शख्स को आईफोन भेजा।

जिसके बाद शख्स भी हैरान रह गया। इंग्लैंड में रहने वाले निक जेम्स नामक शख्स ने लोकल सुपरमार्केट Tesco से सेब ऑर्डर किए थे। लेकिन जब उसे ऑर्डर मिला और उसे खोलने पर सेब की जगह उसमें से iPhone निकला तो निक बिल्कुल शॉक्ड रह गए।

ऐसे में उसने इस घटना को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंपनी को धन्यवाद दिया। बता दें की उनको ‘सुपर सब्सटिट्यूट’ प्रमोशन के तहत यह फ़ोन प्राप्त हुआ है। इस प्रमोशन के तहत अगर कोई भी ग्राहक सामान बुक करता है तो उसको एप्पल का मोबाइल गिफ्ट किया जा रहा है।
इस प्रमोशन के चलते निक जोंस को आई-फ़ोन SE जो की एक एप्पल का लिमिटेड वर्शन है वह दिया गया है। इस फ़ोन की कीमत भारत के बाजार में 30,000 रूपए है। ऐसा पहली बार खबर सुनने को मिल रहा है जब मुफ्त में ग्राहक को आईफोन गिफ्ट दिया जा रहा है

इससे पहले कई ऑनलाइन में गड़बड़ी को लेकर मामले सामने आ चुके है। निक के ट्विटर पर शेयर करने के बाद हर कोई यूजर्स अलग- अलग कॉमेंट्स कर रहे है और अपने रिएक्शन्स भी दे रहे है। क्योंकि आज के समय में लोग आईफोन खरीदने का सपना देखते है और ऐसे में मुफ्त में आईफोन मिल जाना बड़ी किस्मत की बात है।