जल्दी ही हरियाणा को एक और एलिवेटेड हाईवे की सौगात मिलने वाली है। लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड हाईवे (Haryana will get another elevated highway on July 19) का शुभारंभ 19 जुलाई को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। नेशनल हाइवे 248-ए की लंबाई करीब 22 किलोमीटर है।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम व सोहना के बीच की दूरी कम करने के साथ यातायात को सुगम बना सकेगा।
इस हाईवे के निर्माण के पैकेज एक में करीब 1 हजार करोड़ रुपए व पैकेज दो में करीब 944 करोड़ रुपए में खर्च किए गए हैं राव ने बताया कि यह एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम से दिल्ली बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का कार्य भी करेगा।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री रेवाड़ी-अटेली मंडी पैकेज 1 नेशनल हाईवे नंबर 11 का भी शुभारंभ करेंगे, जिस पर करीब 1148 करोड़ रुपए की लागत आई है 30 किलोमीटर लंबा यह हाईवे रेवाड़ी-अटेली के यातायात को सुगम बना सकेगा।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड नेशनल हाइवे का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था जिसे 2021 में पूरा किया जाना था लेकिन को महामारी की वजह से इस योजना को पूरा करने में विलंब हुआ।
गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे बनने के बाद सड़क दुर्घटना में भी काफी कमी आएगी।