किसी भी वस्तु या व्यक्ति को लोगों के बीच फेमस करना हो तो विज्ञापन (ways of Advertisement) सबसे बेस्ट तरीका है। जगह जगह पोस्टर, पैंप्लेट लगाकर विज्ञापन किया जाता है। आपने भी कभी न कभी विज्ञापन देखे और सुने होंगे। चुनावों के दौरान भी ऑटोरिक्शा पर स्पीकर लगाकर प्रचार (Publicity by putting speaker on autorickshaw) किया जाता है। इन दिनों हरियाणा में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में ई-रिक्शा में स्पीकर लगाकर शराब का अनोखे अंदाज में प्रचार (Promotion of alcohol in a unique way) किया जा रहा है।
बता दें कि इस वीडियो साफ तौर पर कहा जा रहा है कि अगर शराब खरीदनी है तो सरकारी ठेके (government liquor contracts) से खरीदें इसके साथ ही वीडियो में सरकारी ठेके की शराब के फायदे (Benefits of government contract liquor) भी बताए जा रहे हैं। वहीं लोगों को डिस्काउंट का भी लालच दिया जा रहा है।
हरियाणा के जिले रोहतक का यह वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो में ई-रिक्शा की छत पर एक स्पीकर लगा हुआ है। जिसमें बोला जा रहा है कि देशी शराब की बोतल केवल ₹100 में।
जी हां, देशी शराब की बोतल केवल ₹100 में। ब्लेंडर रेंज की बोतल केवल साढ़े ₹500 में और रॉयल स्टैग रेंज की बोतल साढ़े ₹300 में, रेड लेबल शराब की बोतल केवल ₹1100 में। इसलिए लोग सरकारी ठेका से ही अपनी शराब खरीदें और उसका सेवन करें।
नकली शराब बेचने वालों से सावधान, सावधान, सावधान। शराब सरकारी ठेकों से लेकर ही खरीदें, क्योंकि नकली शराब जानलेवा हो सकती है। परिवार को सुरक्षित रखें और शराब सरकारी ठेकों से ही खरीदें।
नोट: पहचान फरीदाबाद इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शराब या अन्य प्रकार के नशों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।