दिल्ली एनसीआर में कई घूमने की जगह है। यहाँ कई एडवेंचर और एमयूजमेंट पार्क भी हैं जहां लोग घूमने के लिए आते हैं। इन सब में सबसे खास एनसीआर के गुरुग्राम में बना किंग्डम ऑफ ड्रीम्स है। इस जगह को पर्यटक काफी पसंद करते हैं। बच्चों के लिए भी ये उनकी पसंदीदा जगह है। लेकिन किंग्डम ऑफ ड्रीम्स के दीवानों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार अब किंग्डम ऑफ ड्रीम्स को सील कर दिया गया है जिसके कारण अब यहाँ पर्यटकों को एंट्री नहीं मिलने वाली है।

इस पार्क पर करोड़ों का धन बकाया होने का आरोप लगाया है और इसी के चलते हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने इस पार्क को सील कर दिया है। ऐसे में किंग्डम ऑफ ड्रीम्स को भारी नुकसान होता नज़र आ रहा है।
सील हुआ Kingdom of Dreams

हरियाणा के गुरुग्राम में बना किंग्डम ऑफ ड्रीम्स काफी खास है। पर्यटक भी इस जगह को खूब पसंद करते हैं। वहीं गर्मियों में भी इस जगह पर हजारों लोग रोजाना घूमने के लिए आते हैं। लेकिन अब इस खास जगह को सील कर दिया गया है। जी हाँ बीते शुक्रवार को ही किंग्डम ऑफ ड्रीम्स को प्रशासनिक अधिकारियों ने सील किया है। ये कदम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से उठाया गा है।

बताया जा रहा है कि किंग्डम ऑफ ड्रीम्स के पास एचएसवीपी का 100 करोड़ का बकाया था। जो अब तक चुकाया नहीं गया है। इसके चलते ही अधिकारियों ने सख्त कदम उठाते हुए इसे सील कर दिया है। अब ये पार्क कब खुलेगा या नहीं खुलेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
दिए गए थे कई बार नोटिस

एचएसवीपी की ओर से भी साफ किया गया है कि किंग्डम ऑफ ड्रीम्स पर 100 करोड़ का बकाया राशि है जिसका भुगतान करने के लिए कई बार नोटिस भी दिए जा चुके हैं लेकिन इसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है जिसके बाद ही अधिकारियों को ये सख्त कदम उठाना पड़ा है।