दुनिया में एक से बढ़ कर एक जगह है जहां कि कानून बेहद अजीबोगरीब है। गांव का नाम सुनते ही खेत, खलिहान, गांव की खूबसूरती और ताजी हवा जेहन में आती है लेकिन आप ये जान कर दंग रह जाएंगे कि दुनिया में एक गांव ऐसा भी हैं जहां कोई कदम भी नहीं रखना चाहता। क्योंकि इस गांव में सिर्फ बलात्कारी रहते हैं।बलात्कार जैसा निकृष्ट जुर्म करने वाले इन लोगों के आसपास भी कोई भटकना नहीं चाहता।
वैसे तो बलात्कारियों से निपटने और उनमे सुधार लाने के लिए बहुत से कानून बने हैं लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा इलाके में बलात्कारियों को सजा देने के लिए और उनको सुधारने के लिए यहाँ रखा जाता हैं।
अमेरिका के फ्लोरिडा से 2 मील की दूरी पर बसा एक छोटा सा गांव है जिसका नाम मिरेकल है।इन अपराधियों की संख्या लगभग 200 से 300 के बिच रहती हैं यह लोग यहाँ पर खुद को सुधारने के लिए रहते हैं।
आपको बता दे कि यह लोग खुद के खाने पिने की व्यस्था खुद ही करते हैं जबकि इनको रहने के लिए एक उचित जगह सरकार द्वारा दी गई हैं जहा सभी ब्लाकारियों का कब्जा हैं, यह जगह 1960 बनाई गई थी।
2009 में एक पादरी ने इसे यौन अपराधियों के गांव के रूप में बदल दिया।पादरी के प्रयास से वीरान पड़े इस गांव में यौन अपराध की सजा काटने वालों को रहने की जगह मिली। यहां रहने वाले लोग अपना पालन-पोषण खुद ही करते हैं।
यहां गुस्से को काबू करने से लेकर बाइबिल पढ़ने तक की क्लासेस चलती हैं। इसके अलावा यहां रहने वाले अपराधियों के साइकोलॉजिकल ट्रीटमेंट होते हैं। ये लोग स्थानीय स्तर पर ही छोटी-मोटी नौकरियां भी करते हैं।
वहीं ऐसे लोगों को किसी रिहायशी इलाकों में रहने कि इजाजत नहीं मिलती है। इन्हें सबसे दूर रहना होता है। सरकार ने इस गांव में ऐसे लोगों को एक मौका दिया है, जो हिंसक यौन अपराधी नहीं हैं और सुधरना चाहते हैं।