हरियाणा से हरिद्वार के लिए कांवड़िए लगातार आते जा रही हैं। इससे कावड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और हर की पौड़ी में कावड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा देखी गई है।
इस भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने हरिद्वार व हल्द्वानी जाने वाली बसों को बंद करवा दिया। बसों के बंद करवाने से कांवड़ियों की संख्या हर की पौड़ी में कुछ हद तक कम हो सकती है।
बता दे हरियाणा से जाने वाले कांवड़ियों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कावड़ियों को विशेष सुविधाएं प्राप्त की जा रही हैं। कावड़ियों को रास्ते में किसी भी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए एक अलग से खाली रोड दिया गया है
जिससे यातायात को भी नुकसान ना पहुंचे। इसके अलावा कांवड़ियों को रात को रुकने के लिए भी अच्छी खासी व्यवस्था की गई है।
हर की पौड़ी में कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ के कारण हरियाणा रोडवेज ने हरिद्वार व हल्द्वानी जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया है।
इन बसों को 26 जुलाई को जलाभिषेक के बाद शाम को चलाया जाएगा। बल्लभगढ़ से हरिद्वार के लिए प्रतिदिन 2 बसें चलती हैं, जबकि एक बस पलवल से जाती है।
सावन में शिवभक्त गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं। इन दिनों हरिद्वार के लिए यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए रोडवेज ने 6 अतिरिक्त बसें चलाई थीं। डिपो के जीएम लेखराज ने बताया कि बसों का संचालन अस्थायी तौर पर बंद दिया गया 5 है। बसें 26 जुलाई शाम को चलेंगी।