कोरोना काल लगभग ढाई साल से बंद पैसेंजर ट्रेनें 1 से 10 अगस्त के बीच संचालित हो जाएंगी। इसमें मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मैमू) नंबर से संचालित होने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जोकि अब स्पेशल नंबर के आधार पर संचालित होंगी।

इन ट्रेनों में यात्रियों को 15 से 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। वहीं ट्रेनों के चलने का सबसे ज्यादा फायदा नौकरीपेशा, छात्रों और आमजन को होगा जो पिछले काफी समय से ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे।
रेलवे द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। दैनिक यात्रियों व आमजन की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कोरोना काल से बंद पड़ी मैमू ट्रेनों को स्पेशल में परिवर्तित करके संचालित करने का फैसला किया है।

इसमें अंबाला छावनी स्टेशन से निकलने वाली 19 ट्रेनों भी शामिल हैं। ट्रेनों का संचालन 1 से 10 अगस्त के बीच आरंभ कर दिया जाएगा।
रेल मंत्रालय ने कनेक्टिविटी बढ़ाकर यात्रियों को सुविधा देने के लिए 1 से 10 अगस्त तक 116 और ट्रेनों को पटरी पर उतारने के आदेश दे दिए हैं।

इन ट्रेनों में ढाई साल से बंद पड़ी डीज़ल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) व मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) भी शामिल हैं।
इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को राहत के साथ किराया भी कम देना होगा, क्योंकि अब तक एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में अधिक किराया लग रहा था।

हालांकि इन ट्रेनों में भी न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा, लेकिन इनके चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस मुख्यालय ने अंबाला, दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ और फिरोजपुर मंडल को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे अपनी तैयारी कर लें, बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर उतारा जाएगा।
64481 पानीपत और अंबाला 04176
64482 अंबाला-कुरुक्षेत्र 04140
64483 कुरुक्षेत्र-अंबाला 04139
64516 नंगलडैम-अंबाला 04568
64501 सहारनपुर-अंबाला 04147
64504 अंबाला-सहारनपुर 04578
64515 अंबाला-नंगलडैम 04567
64517 नंगलडैम-अंबाला 04577
64518 नंगलडैम-अंबाला 04580
64523 अंबाला-लुधियाना 04579
64524 लुधियाना-अंबाला 04582
64532 अंबाला-दिल्ली 04584
64541 पानीपत-अंबाला 04165
64545 कुरुक्षेत्र-अंबाला 04595
64546 अंबाला-कुरुक्षेत्र 04596
64547 कुरुक्षेत्र-अंबाला 04589
64548 अंबाला-कुरुक्षेत्र 04590