हरियाणा में एक एयरपोर्ट है जो कि हर तरफ चर्चित है। आपको बता दें कि यह एयरपोर्ट इंटीग्रेटेड एविएशन हब भी व्यक्ति किया जाने वाला है। यह एयरपोर्ट हरियाणा के हिसार में बनाया जा रहा है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक की थी।
जिसमें प्रोजेक्ट के तमाम अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। आपको बता दें किस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द खत्म कर देने की बात कही गई है।
समीक्षा बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने की बात कही है और कार्य को जल्द से जल्द खत्म करके विमान सेवाओं को शुरू करने की बात कही है।
सीएम ने कहा है यह प्रोजेक्ट जितनी जल्दी खत्म होगा विमानों की सेवाएं उतनी ही जल्दी शुरू कर दी जाएंगे जनता को इस एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार है।
सरकार का कहना है कि जितनी जल्दी यह एयरपोर्ट शुरू कर दिया जाएगा उतनी ही जल्दी विदेशों से संपर्क भी जुड़ जाएंगे जिससे विदेशों में निवेश भी किया जा सकेगा और यहां की आर्थिक स्थिति भी सुधर सकेगी। इस प्रोजेक्ट के बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ-साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी थे।