हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी आपको बता दें की हरियाणा में 10 जिलों को इलेक्ट्रिक बस के लिए चुना गया है। जानकारी के लिए बता दें इलेक्ट्रिक पशुओं की संख्या लगभग 800 है।
इसमें एसी बसें और नॉन एसी बसें दोनों हैं। इनमें नॉन एसी बसें 600 होंगी और एयर कंडीशनर वाली बसें 200 होंगी। इनका किराया इसी के आधार पर बांटा भी जाएगा।
जो नॉन एसी बसें हैं उनका किराया सामान्य बसों जितना ही लिया जाएगा। जबकि एयर कंडीशन वाली बसों का किराया सामान्य किराए से डेढ़ गुणा लिया जाएगा।
इन इलेक्ट्रिक बसों का फायदा यह बताया जा रहा है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद यह लगभग 200 किलोमीटर तक दौड़ सकेगी।
जानकारी के लिए बता दी कि यह बसें स्पेशल परपज व्हीकल योजना के तहत चलाई जाएंगी और इन बसों का संचालन संबंधित नगर निगम को सौंपा जाएगा।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि इन बसों को खरीदने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यालय में इन बसों को खरीदने का प्रस्ताव भेजा जाएगा और प्रस्ताव को पास होते ही इन बसों को सभी शहरों में उतार दिया जाएगा।