देश में वाहनों के चलते प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है जिस पर काबू करने के लिए बैटरी से चलने वाले वाहनों का ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसों का भी प्रयोग किया जा रहा है।
शहर को अब नया रूप देने के लिए नए नए साधनों का भी प्रयोग किया जा रहा है आपको बता दें हरियाणा में परिवहन को अपग्रेड करके स्काई बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
आपको बता दें कि स्काई बस सेवा दिल्ली और हरियाणा को आपस में जोड़ेगा हाल ही में इसको लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें सड़क एवं परिवहन मंत्री पहुंचे थे।
मंत्री जी ने कार्यक्रम में दिल्ली और हरियाणा के बीच स्काई बस सेवा को एक सपना बताया और इस पर कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने का संकेत दिया।
बताया जा रहा है कि इस योजना को पूरा करने के बाद शहर में प्रदूषण पर काबू किया जा सकता है। हाल ही में किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए नितिन गडकरी ने बताया की सड़कों पर वाहनों का बोझ कम होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि वह हरियाणा और दिल्ली को स्काई बस सेवा से जोड़ना चाहते हैं ताकि यातायात की समस्या का निपटारा किया जा सके। बता दे कि यह स्काई बस सेवा दिल्ली में धौला कुआं से होते हुए गुरुग्राम के मानेसर तक चलाई जाने की संभावना है।