अब भारत भी देने वाला है अमेरिका की सड़कों को टक्कर। आपको बता दें बीते वीरवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया की हमारा यह प्रयास है कि आने वाले 3 वर्षों के भीतर 26 और उससे अधिक एक्सप्रेस- वे का निर्माण किया जाएगा ।
नितिन गडकरी ने बताया की अब देश में हर तरफ विकास दिखाई देगा। साथ में उन्होंने ये भी कहा की सभी राज्यों के रिश्ते आपस में मजबूत हो जायेंगे और लोगों का इन रास्तों से आवाजाही भी आसान हो जायेगी।
नितिन गडकरी ने कहां की मैं वादा करता हूं वर्ष 2024 तक भारत की सड़कें भी अमेरिका की सड़कों की तरह बेहतरीन और मजबूत होंगी।
नितिन गड़करी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विषय में बताया की इनके पास किसी भी जगह सड़क बनाने व अन्य कामों के लिए पर्याप्त धन है जिसकी सहायता से ये बिना रुके कार्य कर सकते हैं।
गडकरी ने यह बताया की वे इस बात को दावे से कह सकते हैं की NHAI 5 लाख किलोमीटर लम्बी पक्की सड़क को 1 साल के अंदर बनवा सकती हैं।
गडकरी ने बताया की योजना बनाई जा रही है की 3 साल के अंदर 26 ग्रीन Express-way के निर्माण हो जाए। उन्होंने बताया की एक्सप्रेस-वे के द्वारा दिल्ली से मुंबई 12 घंटे,कटरा 6 घंटे, चंडीगढ़ 2.30 घंटे, अमृतसर 4 घंटे, श्रीनगर 8 घंटे और चेन्नई से बेंगलुरु 2 घंटे, दिल्ली से हरिद्वार, जयपुर, देहरादून जाने के लिए केवल 2 घंटे का ही समय लगेगा। इन एक्स्प्रेस वे से लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। लोग अपने गन्तव्य तक आसानी से पहुँच सकेंगे।