CWG गेम्स में 87.30 किलो वजन वाले सुधीर ने पहले प्रयास में 208 किलो वजन उठाया । 212 किलो वजन की लिफ्ट के साथ सुधीर ने नया गेम्स रिकॉर्ड भी कायम किया।

सोनीपत, इंग्लैंड में चल रहे कॉमन वेल्थ गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा लगातार जारी है । पैरा कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल हासिल हुआ है । भारत के सुधीर ने पैरा पावर लिफ्टिंग में 212किलो भार उठा कर यह गोल्ड अपने नाम किया ।

सुधीर सोनीपत जिले गांव लठ का रहने वाला है । सुधीर जब 3 साल के थे , तो उन्हे बुखार हो गया था । तब उपचार के दौरान उन्हें इंजेक्शन लगाया गया था जिसके बाद से उनके पाव का पूरा विकास नही हो पाया । उनके पिता राजवीर और माता सुमित्रा ने अपने बेटे का कभी भी मनोवल कमजोर होने नही दिया और हमेशा जीवन में मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

सुधीर सात साल से राष्टीय खेलों का गोल्ड मेडल विजेता रहा है । दो बार स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया का खीताब जीत चुका है । सुधीर 2019 में पैरा एशियन गेम्स में कांस्य पदक तो 2021 में दक्षिण कोरिया में आयोजित हुई एशिया ओसियन का ओपन पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीत चुका है।

सुधीर ने यह गोल्ड मेडल जितने के लिए कड़ी मेहनत की है. सुधीर ने पहले लिफ्ट राउंड में 208 किलो, दूसरे लिफ्ट राउंड में 212 किलो और तीसरे लिफ्ट राउंड में 217 किलो भार उठा कर यह मेडल जीता है।