जहाँ रेलवे स्टेशनों की गन्दी हालत देख लोगों को वहाँ जाना पसन्द नहीं होता था, वहीं अब कई रेलवे स्टेशनों पर काफी सुधार देखने को मिला है। रेलवे प्रशासन द्वारा कई अन्य कामों पर ध्यान दिया गया है फिर चाहे वह कार्य सफाई से जुड़ी हो या किसी मरममद से सभी कामों को गंभीरता से लिया जा रहा है।
वहीं अब रेलवे प्रशासन फिर से एक बार सुर्खियों में सामने आ रहा है जहाँ बताया जा रहा है की अब हरियाणा में अब रेलवे प्रशासन द्वारा ऐसी सुविधाएँ लोगों को दी जा रहीं है।

जो की एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ देगी। आपको बता दें हरियाणा के अंबाला मंडल का दृश्य ही बदल दिया गया है, साफ सफाई के अलावा भी अन्य कार्य प्रशासन द्वारा किये गए हैं।

यह बताया जा रहा है कि अब जो रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलेगी वह एयरपोर्ट को ध्यान में रखकर की जायेगी।
आपको बता दें की इस पूरे कार्य के लिए तकरीबन 400 करोड़ रुपये का बजट निकल कर के सामने आया है। इसमें स्टेशनों का पुरा कायापलट होगा।

रेलवे स्टेशनों के लिए ये दावे किये जा रहे हैं कि इसमें बदलाव के बाद लोगों को एयरपोर्ट के जैसा महसूस होगा। आपको बता दें यह कार्य हरियाणा के चंडीगढ़ और अंबाला के अलावा सहारनपुर रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय बनाने पर चल रहा है।