कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 दिन 9: देश की आबादी में लगभग दो प्रतिशत भागीदार हरियाणा खेलों में अपना दबदबा कायम रखे हुए है। राष्ट्रमंडल खेलों में पहले की तरह ही इस बार भी हरियाणा के खिलाड़ी अपनी धाक जमा रहे हैं। पिछले दो दिनो से भी हरियाणा के खिलाड़ियों के पदक आने जारी है।
साक्षी मलिक
भारत की स्टार रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को 8वां गोल्ड मेडल दिलाया. महिलाओं के 62 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को हराया. रियो ओलंपिक 2016 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी का यह पिछले 6 साल में किसी बड़े टूर्नामेंट में पहला मेडल है. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक अंतिम चार मुकाबले में कैमरून की बर्थे इमिलिएने इटाने एनगोले पर तकनीकी श्रेष्ठता से 10-0 की जीत से फाइनल में पहुंचीं थी.
बजरंग पूनिया
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा इवेंट के फाइनल में कनाडा के लाचलान मैकनील को 9-2 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा. टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग ने इंग्लैंड के जॉर्ज रैम पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज कर आसानी से फाइनल में जगह बनायी थी. गत चैम्पियन बजरंग मॉरिशस के जीन गुलियाने जोरिस बांडोऊ को महज एक मिनट में पटखनी देकर 6-0 की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचे.
रवि कुमार दहिया
पहलवान रवि कुमार दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 10वां गोल्ड मेडल दिलाया. टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू करते हुए सोने का तमगा जीता. रवि ने फाइनल में नाइजीरिया के पहलवान विल्सन को 10-0 से मात दी. भारतीय पहलवान ने शनिवार को अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के पहलवान असद अली को मात दी. रवि दहिया ने तकनीकी श्रेष्ठता (Technial Superiority) के आधार पर असद को 14-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. भारत अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 32 मेडल जीत चुका है.
दीपक पूनिया
देश के 23 वर्षीय युवा पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने 22वें कामनवेल्थ गेम्स में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारतीय पहलवान ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 में चिर-प्रतिद्वंदी पाक पहलवान मोहम्मद इनाम बट को 3-0 से शिकस्त देते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया है. इससे पहले भारतीय युवा ने सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के पहलवान एलेगजेन्डर मोर को 3-1 से धूल चटाई. कामनवेल्थ गेम्स 2022 में दीपक पूनिया अजेय रहे. उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक अपने प्रत्येक मुकाबले में जीत हासिल की.
सुधीर
भारत के सुधीर ने कॉमनवेल्थ गेम्स की पैरा पावर लिफ्टिंग इवेंट के पुरुष हैवीवेट फाइनल में नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. सुधीर कॉमनवेल्थ गेम्स की पैरा पावर लिफ्टिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता.
पहलवान नवीन
भारतीय पहलवान नवीन ने पाकिस्तान के रेसलर ताहिर को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 12वां गोल्ड दिलाया. 19 वर्षीय नवीन ने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स में सोना जीता. इसी के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के इस बार भारत कुश्ती में 6 गोल्ड जीतने में सफल रहा. कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत की कुश्ती में रिकॉर्ड है. इससे पहले भारत ने कभी इतने गोल्ड मेडल नहीं जीते थे. भारत की पदकों की संख्या अब 34 पहुंच गई है. भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है. इससे पहले शनिवार को विनेश फोगाट और रवि दहिया ने भी कुश्ती में गोल्ड जीता जबकि पूजा गेहलोत व पूजा सिहाग को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
विनेश फोगाट
भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. टोक्यो ओलंपिक की नाकामी, अतीत के मानसिक और शारीरिक संघर्षों को पीछे छोड़कर विनेश ने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में चंद सेकंड में ही श्रीलंका की चामोडिया केशानी मदुरावलागे डॉन को चित करके 4-0 से जीत दर्ज की. कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश का यह लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले विनेश ने साल 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पर कब्जा जमाया था.