ब्रिटेन में एक महिला जेलर के कैदी के साथ अफेयर सामने आने के बाद जेल की सजा सुनाई गई है। स्कारलेट एल्डरिच नाम की इस महिला ने ना केवल इस अपराधी के साथ अफेयर रखा बल्कि उसके लिए मोबाइल और सिम कार्ड का भी इंतजाम कराया था। कैदी भी मोहब्बत के रास्ते सुविधाएं पाने लगा। स्कारलेट के शरीर बने इस टैटू की इस हरकत का खुलासा तब हुआ, जब उसका मेडिकल एग्जामिनेशन हुआ।
जेलर महिला के पैर पर एक रहस्यमयी टैटू मिला, जिसमें कैदी का नंबर भी लिखा हुआ था। इसके बाद जब जांच की गई तो पूरा मामला सामने आ गया। जेल के अधिकारियों को जब इस बारे में पता चला तो उनका शक यकीन में बदल गया।
यहां तक कि कैदी के प्रेम में पागल महिला जेलर ने उसे वीवीआईपी सुविधाएं मुहैया करायी। उसने इसके अलावा इस शख्स को लव लेटर्स भी लिखे थे।जज ने स्कारलेट को सजा सुनाते हुए कहा कि अपराधियों के साथ नजदीकी रिश्तों के खतरों के बारे में आपको मालूम था, इसके बावजूद आपने ऐसा कदम उठाया।
आपके इस कदम से हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा प्रभावित हुई है और आप पर प्रशासन ने जो भरोसा जताया है, उसे आपने तोड़ा है। हाई सिक्योरिटी जेल होने के चलते स्कारलेट के इस कदम को भी गंभीर माना गया है और उन्हें 10 महीने की सजा सुनाई गई है।
जज ने कहा कि जेलर की हरकत से कैदी को तो फायदा हुआ ही है लेकिन जेल कि सुरक्षा को लेकर खतरा भी पैदा हुआ है। जब जेल के बाकी कैदियों से इस संबंध में पूछताछ की गई तो वे कहने लगे कि स्कारलेट हमेशा अपने प्रेमी कैदी को लेकर चिंतित रहती थी।
वह हमेशा उससे बातें करती नजर आती थी। इस खबर यकीन जेल की सुरक्षा पर सवाल उठता है। अगर एक जिम्मेदार जेलर ही ऐसी हरकत करेगा तो फिर कैदी क्या करेगा। क्योंकि जेल के साथ साथ हर कैदी की जिम्मेदारी जेलर की होती है।