CWG 2022 : राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के खिलाडियों ने रचा इतिहास । हरियाणा के खिलाडियों ने CWG गेम्स में अबतक 9 गोल्ड मेडल देश की झोली में डाले है ।हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक के बाद राष्ट्रमंडल में भी देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमका दिया है। इसी के दम पर भारत ने मेडल टैली में भी लंबी छलांग लगा दी है । भारत अब कुल 55 मेडल के साथ 7वें से 5वें स्थान पर पहुंच गया है । भारत के पास अभी 18गोल्ड , 15सिल्वर , 22ब्रॉन्ज मेडल हो चुके है ।
स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रेसलिंग में भारत को पहला गोल्ड दिलाया। बजरंग का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है । इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय पहलवान ने कहा कि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी और यह बिलकुल भी आसान नहीं था और उन्होंने किसी भी प्रतिद्वंदी को कम नहीं आंका।
टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया ने नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को 10-0 से हराया। राष्ट्रमंडल खेलों में रवि का यह पहला पदक है।भारतीय पहलवान ने शनिवार को अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के पहलवान असद अली को मात दी।
भारत की सीनियर पहलवान विनेश फोगाट ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया । उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया । विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम किया। उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता था ।
कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है । वे अकेली ऐसी महिला पहलवान हैं, जिसके पास ओलंपिक में भी पदक हैं और साथ ही कॉमनवेल्थ में भी तीनों मेडल स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं ।
मिनी क्यूबा कहे जाने वाले हरियाणा के भिवानी जिला के गांव की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कमाल कर दिया है । एक दिन पहले सिल्वर मेडल पक्का करने के बाद रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में नीतू ने स्वर्ण पदक जीता है । भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे गांव में जशन का माहोल है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में रेसलर दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी रेसलर इमान भट को धूल चटाई।उन्होंने 86 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराया । जीत के बाद सरकार और फेडरेशन को कहा शुक्रिया ।
सोनीपत के गांव पुगथला के रहने वाले नवीन मलिक ने 74 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतकर नाम रोशन किया है। नवीन मलिक ने पहलवानी में कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया है । नवीन ने पहली ही बार में गोल्ड जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया है।
राष्ट्रमंडल खेलों में पैरा पावरलिफ्टर सुधीर लाठ ने भी देशवासियों को खुशी का पल दिलाया है ।
सुधीर सात साल से राष्ट्रीय खेलों के गोल्ड मेडल विजेता रहे है ।CWG मे 87.30 किलो वजन वाले सुधीर ने पहले प्रयास में 208 किलो वजन उठाया । वही दूसरे प्रयास में उन्होंने 212 किलो वजन उठाया । 212 वजन की लिफ्ट के साथ सुधीर ने नया गैम्स रिकॉर्ड भी कायम किया है ।
हरियाणा के बॉक्सर अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 48-51 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है । उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कायरन मैकडोनल्ड को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता । इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था ।