स्वर्ण पदक विजेता अमित, बजरंग, विनेश, नीतू, सुधीर, दीपक, रवि, नवीन, साक्षी मलिक।
टोक्यो ओलंपिक के बाद राष्ट्रमंडल में हरियाणा के छोरे – छोरियां ने किया देश का नाम रोशन।खिलाड़ियों ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकाते हुए हरियाणा को खेलों में सिरमौर बना दिया। प्रदेश के बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, नीतू, अमित पंघाल व सुधीर लाठ ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं अंशु मलिक के दांव व सागर में मुक्के में सिल्वर मेडल जीता ।
भारत के 29 लड़के – लड़किया ने पदक जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया। इसमें 17 पदक 17 खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्पर्धा में जीते हैं। टीम इवेंट में तीन पदक दिलाने में 12 खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है। इमें 9 खिलाड़ी महिला हॉकी, 2 पुरुष हॉकी व एक खिलाड़ी क्रिकेट टीम में शामिल रहीं। इससे साफ है कि हरियाणा को खिलाड़ियों की धरती ऐसे ही नहीं कहा जाता है, बल्कि यहां के खिलाड़ियों के अंदर देश के लिए पदक जीतने की अलग ही लालसा है खेलों में हरियाणा के लिए एक ऐसी नई राह खोली है, जिससे हर खेल में खिलाड़ियों का भविष्य सुनहरा दिख रहा है। बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में देश को 61 पदक मिले हैं तो इनमें अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने 20 पदक जीतकर 32.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी दिखाई है।
वर्ष 2018 में स्कॉटलैंड के गोल्ड कोस्ट में जहां देश के खिलाड़ियों ने 66 पदक जीते थे तो उनमें हरियाणा के 22 पदक शामिल थे। तब भी हरियाणा अकेला 33 फीसदी पदक लेकर आया था। इससे पहले वर्ष 2014 में ग्लासगो में राष्ट्रमंडल खेलों में देश को 64 मेडल मिले थे, जिनमें हरियाणा के हिस्से में 19 मेडल आए थे और यह भागीदारी लगभग 30 प्रतिशत थी।
राष्ट्रमंडल में हरियाणा में सोनीपत के गांव लाठ के पावर लिफ्टर सुधीर, नाहरी के पहलवान रवि दहिया, माडल टाउन के पहलवान बजरंग पूनिया, रोहतक की पहलवान साक्षी मलिक, झज्जर के पहलवान दीपक पूनिया, सोनीपत के खरखौदा की पहलवान विनेश फौगाट, सोनीपत के पुगथला के पहलवान नवीन, भिवानी की मुक्केबाज नीतू घनघस व रोहतक के मुक्केबाज अमित पंघाल ने गोल्ड मेडल जीता है।
वहीं जींद की पहलवान अंशु मलिक, झज्जर के मुक्केबाज सागर के साथ ही रोहतक की शेफाली (क्रिकेट), व सोनीपत के अभिषेक और करनाल के सुरेंद्र (हॉकी) ने सिल्वर मेडल जीता है।
महिला हॉकी में प्रदेश की नौ बेटियों ने दिलाया कांस्य
महिला हॉकी टीम ने भी 16 साल बाद पदक जीता है। जिसमें सिरसा की सविता पूनिया, सोनीपत की नेहा गोयल, ज्योति, मोनिका मलिक व निशा वारसी, हिसार की शर्मिला व उदिता व कुरुक्षेत्र की नवजोत व नवनीत शामिल है।
मोहित ग्रेवाल, संदीप पुनिया, पूजा सिहाग, दीपक नेहरा, पूजा गहलावत, जैस्मिन। –
भिवानी के पहलवान मोहित ग्रेवाल, भिवानी की मुक्केबाज जैस्मिन, सोनीपत की पहलवान पूजा गहलावत, रोहतक की पहलवान पूजा सिहाग, रोहतक के पहलवान दीपक नेहरा व महेंद्रगढ़ के एथलीट संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
ओलंपिक-2020 में छाए रहे हरियाणा के खिलाडी
ओलंपिक में भी नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण, रवि दहिया ने रजत व बजरंग पूनिया ने सिल्वर मेडल जीता था। ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम में भी सुमित व सुरेंद्र पालड़ शामिल रहे थे।