भारत में सबसे बड़ी समस्या यहां की सड़कों से जुड़ी होती है। आपको बता दें कि लोग सड़कों को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। लोगों का समय ट्रैफिक में या फिर टूटी-फूटी सड़कों से होकर गुजरने में चला जाता है।
परंतु सरकार द्वारा निरंतर यही प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को किसी भी तरीके परेशानी ना हो और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए ।
जिसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि जयपुर से चंडीगढ़ जाने के लिए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था परंतु अब ऐसा नहीं होगा लोग आसानी से चंडीगढ़ से जयपुर आ जा सकेंगे।
आपको बता दें कि कोटपुतली अंबाला इकोनामिक कॉरिडोर जो कि एक एक्सप्रेसवे है उसको बना दिया गया है चंडीगढ़ से जयपुर की दूरी को मात्र 3 घंटे के भीतर पूरा किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि जो नया राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार किया गया है या लगभग 3 से 11 किलोमीटर लंबा है जयपुर से चंडीगढ़ के बीच की दूरी अब जो है 477 किलोमीटर हो गया है।
अभी चंडीगढ़ जाने के लिए दिल्ली से होते हुए एनसीआर से लोगों को जाना पड़ रहा है। आप बता दें दिल्ली में लोगों को लगातार ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है ।
इस एक्सप्रेस वे के बनने से चंडीगढ़ की दूरी 50 से 60 किलोमीटर तक कम होने की संभावना है और यात्रा समय भी 3 घंटे कम हो जाएगा।
इस एक्सप्रेस-वे के सहारे लोग जयपुर चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश का रूट अपना सकते हैं क्योंकि इससे हिमाचल प्रदेश के जाने का रास्ता भी छोटा हो जाएगा। इसके अलावा बीच में आने वाले कई गांव को भी इस एक्सप्रेस-वे से एक सहारा मिल जाएगा।