हरियाणा में सबसे बड़ी समस्या यहां पर सड़कों पर लगने वाले जाम से होती है। लोग इन सड़कों पर घूमना पसंद नहीं करते क्योंकि यहां पर लोगों का समय बर्बाद होता है। वहीं दूसरी और देखा जाए तो सरकार द्वारा लोगों को लगातार यह बताया जा रहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग किया जाए परंतु लोग ऐसा नहीं कर रहे जिससे प्रदूषण भी काफी बढ़ रहा है।
आपको बता दें कि हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक बस स्टैंड ने लोगों को नई सौगात दी है। इस बस स्टैंड में लोगों को मात्र 5 रुपये में पूरे शहर की यात्रा करवाई जाएगी बस स्टैंड का निर्माण 23 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है ।

लेकिन बीच में बस स्टैंड में कुछ समस्या आ गई थी जिसको अब सही कर लिया गया है बहादुरगढ़ के इस बस स्टैंड का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 6 मार्च को उद्घाटन किया गया था ।

सबसे बड़ी बात यह है कि केवल ₹5 किराया देकर शहर भर में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं आपको बता दें कि बहादुरगढ़ दिल्ली और हरियाणा को आपस में जोड़ता है और हजारों, लाखों लोगों द्वारा रोजाना इस रास्ते से आवागमन किया जाता है।
लोगों की ज्यादा संख्या होने के कारण यहां पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। बस के 5 रुपये के किराया होने पर लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे शहर में जाम की स्थिति कम हो सकेगी और सफर भी आसान हो सकेगा।