बॉलीवुड की सभी फिल्में अधिकतर एक्शन फिल्में होती है और उन फिल्मों में किए जाने वाले एक्शन आपको अत्यधिक पसंद आते हैं और इन एक्शन की बदोलत ही आप सुपर स्टार को पसंद करते हैं बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई जाने वाले स्टंट सही नहीं होते हैं कहने का मतलब है कि फिल्मों में जो एक्शन सीन हीरो के द्वारा दिखाए जाते हैं असल में वह हीरो नहीं बल्कि कोई और करता है।
जी हां ये बात शायद आपलोगों को पता न हो। दरअसल आप फिल्में देखते हो और आपको लगता होगा कि ये हीरो क्या बेहतरीन एक्शन करता है लेकिन गलत सोचते हो, वो हीरो नहीं बल्कि कोई और एक्शन करता है।
लोग सलमान खान को एक्शन सीन से ज्यादा बार देखेंगे। उनकी ज्यादातर फिल्मों में विस्फोटक एक्शन सीन होते हैं। सलमान खान की एक था टाइगर में भी काफी एक्शन सीन थे।
फिल्म के ज्यादातर स्टंट सीन सलमान खान के आउटफिट पहने जावेद एल बर्नी नाम के शख्स ने किए थे। धूम -2 फिल्म के हीरो के साथ-साथ हीरोइन यानी कैटरीना कैफ ने भी कई स्टंट किए थे। तेवा में इन सभी स्टंट को करने की जिम्मेदारी उसके स्टंट पर एक युवा महिला की थी।
हालांकि, “कमली” गाने में स्टंट कैटरीना ने खुद किया था। बॉलीवुड में एक्शन हीरो के नाम से फेमस अक्षय कुमार वैसे तो अपने सभी स्टंट खुद ही करते हैं लेकिन जहां अपनी जान का खतरा होता है उस स्टंट को अक्षय कुमार नहीं बल्कि स्टंटमैन करते हैं और क्रेडिट अक्षय कुमार को मिलता है।
आपको बता दे कि बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्म शोले में जब हेमा मालिनी के उस सिन चल धन्नो आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है जहन में आता है तो वह एक्शन हमारे मन में एक हलचल कर देता है दरअसल वो सीन हेमा मालिनी ने नहीं बल्कि रेशमा ने किया था।