इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 27 तारीख तक 4500 वैक्सीन (100 एम एल वाईल्स) मिलने की उम्मीद है और इन्हें भी 28 और 29 अगस्त तक वितरित किए जाने की उम्मीद है।
चंडीगढ़, 22 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में राज्य सरकार ने पशुपालकों के हितों को देखते हुए पशुओं में फैली लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए पशुओं के टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया हुआ है। राज्य में कुल 19 लाख 32 हजार 39 पशुओं की संख्या है। अब तक 3000 वैक्सीन (गॉट पॉक्स वैक्सीन 100 एम एल वाईल्स) वितरीत की जा चुकी है, जबकि 17000 वैक्सीन की और आवश्यकता है। 12 हजार 500 वैक्सीन (100 एम एल वाईल्स) 23 अगस्त तक मिल जाएगी, जिसे 23 और 24 अगस्त तक वितरित कर दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि अब तक लंपी बीमारी से प्रभावित पशुओं के लिए अंबाला में 50, भिवानी में 300, चरखी दादरी में 51, फरीदाबाद में 81, फतेहाबाद में 222, गुरुग्राम में 81, हिसार में 252, झज्जर में 99, जींद में 60, कैथल में 144, करनाल में 144, कुरुक्षेत्र में 81, महेंद्रगढ़ में 201, मेवात में 50, पलवल में 50, पंचकूला में 91, पानीपत में 231, रेवाड़ी में 200, रोहतक में 100, सिरसा में 261, सोनीपत में 201, और यमुनानगर में 50 वैक्सीन (100 एम् एल वाईल्स) वितरित की जा चुकी है।
इसी प्रकार, आने वाली 23 व 24 अगस्त को अंबाला में 515, भिवानी में 587, चरखी दादरी में 258, फरीदाबाद में 272, फतेहाबाद में 645, गुरुग्राम में 418, हिसार में 1102, झज्जर में 405, जींद में 836, कैथल में 592, करनाल में 1070, कुरुक्षेत्र में 713, महेंद्रगढ़ में 258, मेवात में 205, पलवल में 345, पंचकूला में 190, पानीपत में 418, रेवाड़ी में 198, रोहतक में 430, सिरसा में 1572, सोनीपत में 698 और यमुनानगर में 773 वैक्सीन (100 एम एल वाईल्स) वितरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आने वाली 27 व 29 अगस्त को अंबाला में 185, भिवानी में 213, चरखी दादरी में 91, फरीदाबाद में 97, फतेहाबाद में 233, गुरुग्राम में 151, हिसार में 396, झज्जर में 146, जींद में 304, कैथल में 214, करनाल में 386, कुरुक्षेत्र में 256, महेंद्रगढ़ में 91, मेवात में 75, पलवल में 125, पंचकूला में 69, पानीपत में 151, रेवाड़ी में 72, रोहतक में 150, सिरसा में 577, सोनीपत में 251 और यमुनानगर में 277 वैक्सीन (100 एम एल वाईल्स) को वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार से अंबाला में कुल 750, भिवानी में 1100, चरखी दादरी में 400, फरीदाबाद में 450, फतेहाबाद में 1100, गुरुग्राम में 650, हिसार में 1750, झज्जर में 650, जींद में 1200, कैथल में 950, करनाल में 1600, कुरुक्षेत्र में 1050, महेंद्रगढ़ में 550, मेवात में 330, पलवल में 520, पंचकूला में 350, पानीपत में 800, रेवाड़ी में 470, रोहतक में 680, सिरसा में 2400, सोनीपत में 1150 और यमुनानगर में 1100 वैक्सीन (100 एम एल वाईल्स) वितरित की जाएगी।