गुरुग्राम नगर निगम एरिया में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां कूड़ा उठाएंगी । इसके लिए जल्द ही नई गाडियों की खरीद की जाएगी । शहर से कूड़े के ढेरों को कम करने के साथ साथ शहर का पॉल्यूशन भी कम होगा । गुरुग्राम नगर निगम ने एरिया में घरों से कूड़ा उठाने का काम इकोग्रीन कंपनी को दिया हुआ है । अभी तक इसी कंपनी के जरिए डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम किया जाता है । अभी गुरुग्राम के 35 वार्डों में कूड़ा उठाने वाली लगभग 350 गाड़ियां है लेकिन अब शहर का पॉल्यूशन कम करने के लिए ये पहल की जा रही है ।
दरअसल गुरुग्राम सिटी का पॉल्यूशन कम करने के लिए इकोग्रीन कंपनी को गुरुग्राम नगर निगम द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियां लगाने का आदेश दिया गया है । जिसके जरिए अब घरों से डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम किया जाएगा । इस प्लान पर काम करते हुए इकोग्रीन एनर्जी कंपनी की ओर से अधिकतर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अगले महीने से इस बेडे में 50 इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हो जाएंगे जो कि घर घर जाकर कूड़ा उठाएंगी ।
कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की कमी
गुरुग्राम नगर निगम एरिया में चार ज़ोन बनाए हुए हैं जिनमें आठ डिवीजन हैं । इन एरिया की करीब 25 लाख जनसंख्या है । इकोग्रीन कंपनी के पास कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की कमी है इसी शिकायत को देखते हुए नगर निगम ने गाड़ियां बढाने का प्लान बनाया है । इस प्लान के तहत अब कूड़ा उठाने वाली छोड़ी गाड़ी डीजल या सीएनजी नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक होंगी । इसको लेकर इकोग्रीन एनर्जी कंपनी से कई कंपनियों की बात चल रही है ।
अक्टूबर से शुरू होगा काम
अगले महीने से गुरुग्राम में इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के माध्यम से ही घरों से कूड़ा उठाया जाएगा । इकोग्रीन एनर्जी के सीओओ नागार्जुन रेड्डी ने बताया कि एजेंसी की 50 इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की तैयारी है जल्द ही ये व्हीकल शहर से कूड़ा उठाने का काम करेंगे ।