दिल्ली की केजरीवाल सरकार के एक आदेश के बाद हरियाणा परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने एक अक्टूबर से प्रदुषण पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से दिल्ली में थ्री बेस मॉडल व BS-4 मॉडल बसों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने हरियाणा सहित सभी राज्यों को सख्त हिदायत देते हुए आदेश जारी किए थे.
दिल्ली सरकार के इस आदेश के बाद हरियाणा परिवहन विभाग ने भी प्रदेश के सभी डिपों में BS-6 मॉडल की बसें उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है ताकि दिल्ली जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी से न जूझना पड़े. पहले चरण में प्रदेश के छह डिपो को BS-6 मॉडल की बसें दी जा चुकी है और अब दूसरे चरण में हिसार डिपो को भी शामिल कर लिया है. अब डिपो को BS-6 मॉडल की कुल आठ बसें मिलेगी
इन नई बसों को दिल्ली आवागमन करनी की तैयारियां शुरू कर दी गई है और इस रूट के लिए बसों का शेड्यूल बनाया जाएगा. रोड़वेज बस का नया BS-6 मॉडल अब तक दिल्ली जाने वाली पुरानी बसों की जगह लेगा ताकि यात्री बेझिझक होकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सफर तय कर सकें.
आधुनिक होगा नया BS-6 मॉडल
नए BS-6 मॉडल की बसें पुरानी बसों के मुकाबले कहीं ज्यादा आधुनिक होगी. इन बसों की लंबाई व सीटों की संख्या भी पुरानी बसों के मुकाबले ज्यादा होगी. इन बसों की लंबाई 11 मीटर व सीटों की संख्या 59 होगी. नए मॉडल की ये बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी और इनसे निकलने वाले धुएं को लिक्विड से फव्वारा मारकर साफ कर दिया जाएगा. इससे धुएं का प्रदूषण जीरो हो जाता है. यह लिक्विड यूरिया से बना होती है.