हरियाणा में अब थैलेसीमिया से ग्रस्त लोगों को भी बुढा़पा पेंशन की तरह 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे तथा इनके स्वास्थ्य जांच के लिए आवश्यक मेडिकल टेस्ट भी फ्री होंगे ताकि बीमारी के ईलाज पर होने वाले खर्च का भार व्यक्ति के परिजनों पर न पड़े। यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को गुरुग्राम में समरस हिंदु मंच द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर की। मुख्यमंत्री ने शिविर में उपस्थित थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों व उनके परिजनों के साथ समूह चित्र करवाकर उनका मनोबल बढाया।
मनोहर लाल ने थैलेसीमिया से पीड़ित 125 बच्चों को नगर निगम गुरुग्राम की ओर से एक साल के लिए रक्त जांच व एमआरआई इत्यादि बिल्कुल मुफ्त करवाने से संबंधित कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है, जिसमें एक अवधि के बाद व्यक्ति का खून बदलना पड़ता है और इसका ईलाज महंगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लागू की गई आयुष्मान भारत योजना केंद्र और राज्य सरकार की मिली जुली योजना है। केंद्र सरकार के मापदण्डों के अनुसार हरियाणा में साढे़ 15 लाख परिवार इस योजना में कवर हो रहे थे, लेकिन राज्य सरकार ने इस योजना का दायरा बढ़ाया, जिसके कारण अब हरियाणा के 22 लाख परिवार इस योजना के दायरे में आ गए हैं।
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को किया सम्मानित
गुरुग्राम में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राजकीय श्रमिक दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के कल्याणार्थ कई घोषणाएं की। उन्होंने 60 लाख से ज्यादा श्रमिक परिवारों के लिए मुख्यमंत्री परिवार स्वास्थ्य परीक्षण योजना की घोषणा की। इसके तहत ईएनटी, ब्लड, शुगर, ईसीजी आदि टेस्ट साल में एक बार निशुल्क होंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 200 श्रम योगी क्लिनिक खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एडवांस लाइफ स्पोर्ट सुविधा युक्त 100 एम्बुलेंस प्रदेश में उपलब्ध होंगी। वहीं सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए 44 मोबाइल मेडिकल वैन चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में लोन लेने के लिए श्रमिक परिवारों को अब गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी