महामारी ने पूरे देश को प्रभावित किया है। ऐसे में कई लोगों की जिंदगियां भी चली गयी तो बहुत से लोग बेरोजगार हो गए लेकिन इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी है जिनकी किस्मत इस महामारी के दौरान चमक गयी है। जी हां लॉक डाउन लगने के बाद लगभग सभी लोग अपने घरों में थे। घर में रह कर ही बहुत से लोगों ने अपना बिज़नेस शुरू किया जो काफी आगे गया। तो चलिए आज आपको एक ऐसे ही कपल की कहानी बताने जा रहे ही जिन्होंने 1 रुपये में बिज़नेस की शुरुआत को और आज अरबपति बन गए है।
आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है। यूके के रहने वाले 48 साल की रेचल मोंटेग और उसके पति 47 साल के एंड्रू ने महामारी की शुरुआत में यानी मार्च महीने में एक बिजनेस स्टार्ट किया।

मात्र तीन महीने में इस बिजनेस ने सफलता के ऐसे झंडे गाड़े कि जून के आखिरी में ये कपल अब अरबपति बन गया है। इस कपल की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल ये कपल 15 सालों से किसी दूसरे बिज़नेस में मेहनत कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे।

तभी मार्च में कोरोना की एंट्री हुई। उस समय ये कपल ने सोचा बिज़नेस को बदल देना चाहिए तभी उन्होंने हैंड सैनिटाइजर का बिज़नेस शुरू किया। आपको बता दे कि चार बच्चों के पेरेंट्स इस कपल ने अपने एक दोस्त के डीसीडे डिस्टिलरी नाम के फर्म पर काम शुरू किया।

दोनों ने मार्च से हैंड सैनिटाइजर के बिजनेस पर फोकस किया। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स और पब्लिक के लिए क्लियर वाटर हाइजीन नाम से सैनेटाइजर बनाया। ये प्रोडक्ट काफी मशहूर हुआ।

इसकी आधी लीटर बोतल की कीमत 2700 रुपये पड़ता है। इस बिज़नेस ने कपल की जिंदगी ही बदल डाली। वहीं अपनी सफलता पर लोगों को बताते हुए कपल ने कहा कि बिजनेस में काफी दिक्क्तें आई। ब्रिटेन प्लास्टिक बॉटल्स के लिए चीन पर काफी निर्भर था। लेकिन फिर उन्होंने लोकल मार्केट से कांटेक्ट कर रेसाइक्लेबल बॉटल्स बनवाये।