शादी-समारोहों को भव्यता का उत्सव माना जाता रहा है। बारात, फेरे व अन्य रस्में भी किसी शादी के लिए अनिवार्य ही होती हैं, लेकिन इस सबसे परे यहां एक जोड़े की शादी महज 17 मिनट में संपन्न हो गई। इस आयोजन में न तो वर पक्ष को बैण्ड-बाजा और चढ़ावा पर खर्च करना पड़ा न वधू-पक्ष ने दान-दहेज दिया। दरअसल बढ़ते कोरोना वायरस के बीच लोग अब सतर्क हो गए है। शादी विवाह भी उसी हिसाब से कर रहे है।
कम लोगों को शादी में बुलाना और कम खर्च में शादी करवा रहे है। ऐसे में बलरामपुर से बेहद चौकानें वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अकेले ही जाकर शादी करके अपनी पत्नी को बाइक पर बैठा कर ले आया। इसे कोरोना की सबसे शॉर्टकट शादी बताई जा रही है। सबाग गाँव के रहने वाले युवक मुकेश यादव की शादी जशपुर जिले के चरभैया गांव में तय हुई थी।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए युवक ने बीन बाजा, बिन बैंड, बिन बाराती के दुपहिया वाहन से ही अपने घर से जाकर उसने ब्याह रचाया और अपने मोटरसाइकिल पर ही दुल्हन को बैठाकर विदाई करा कर ले आया।
पूछने पर उसने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देशों का वह पालन कर रहा है। उनके इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। और ये शादी चर्चे में है।
ऐसे समय में सभी को ऐसा ही काम करना चाहिए क्योंकि सबसे पहले जरूरी है खुद को सुरक्षित रखना। इसी के साथ युवक ने लोगों से ये भी अपील की है कि प्रशासन के नियमों का पालन करें, घर में रहे सावधान रहें। ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकले। दरसअल महामारी की दूसरी लहर काफी खतरनाक है इसीलिए इस घातक बीमारी से खुद को बचाइए और घर में रहिए। शादी विवाह को कम से कम लोगों में निपटाएं।