अनुपम खेर एक जाने माने हस्ती है। ये अपने काम की वजह से और बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में बने रहते है। अनुपम खेर अपने बेबाक बोलने की अंदाज से छाए रहते है। वही इन्हे कई फिल्मों की जान के रूप में देखा गया है। अब फिल्मों की बात हो ही रही है तो अभी हाल में आई द कश्मीर फाइल्स को कौन भूल सकता है। इन्होंने इस फिल्म के किरदार का गजब का रोल कर के लोगो के दिलो में पहले से ज्यादा छाह गए है।
कश्मीरी है अनुपम खेर
अब बात द कश्मीर फाइल्स की हो रही है तो क्या आप जानते है की मुंबई में रहने वाले अनुपम खेर एक कश्मीरी है। अनुपम खेर का होम टाउन श्रीनगर है, अनुपम खेर एक कश्मीरी है।
अपनी वोकल पर्सनेलिटी से जीतते है दिल
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर काफी एक्टिव रहते है और हर मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते। वही अनुपम खेर और उनकी मां का एक किस्सा आज हम आपको बताने वाले है जोकि खुद अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया था।
वीडियो हो रही है वायरल
ये किस्सा एक वादे का है जोकि अनुपम खेर अपनी मां से करते है और इस वादे को सुनकर उनकी मां इतनी भावुक हो जाती है की उनकी आंखें नम हो जाती है। दरअसल इस किस्से की वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है।
टॉक शो में मां का इंटरव्यू
ये वीडियो अनुपम खेर के टॉक शो “मंजिले और भी है” का है जिसमे उन्होंने अपनी मां को बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट इनवाइट किया और उनका इंटरव्यू लिया। अब इस टॉक शो में बात चल रही थी कश्मीर की, वही अनुपम खेर ने अपने बचपन की यादों को ताजा किया।
मां को घर गिफ्ट करने का किया वादा
अनुपम खेर की मां ने भी शिमला और कश्मीर की पुरानी यादों को ताजा किया और अपने बेटे से एक ख्वाहिश जाहिर कि की कश्मीर में उनका एक अपना घर हो। इसे सुनते ही अनुपम खेर ने इस इच्छा को सुनते ही कश्मीर में अपनी मां को घर गिफ्ट करने का वादा किया।
घर लेने की खुशी दुलारी खेर के चेहरे पर झलकी
अनुपम खेर अपनी मां से कहते है कि 370 हट गया है इसलिए अब वो कश्मीर में घर खरीद सकते है। ये सुनते ही उनके मां भावुक हो गई और कहने लगी की “एक बंगला ले ले, फिर हम शिमला वाला घर या तो किराए पर दे देंगे या बेच देंगे।” दुलारी कहती हैं कि “मैं करण नगर में Titli’s के आगे घर बनाना चाहती हूं।”
भावुक होकर रोने लगी अनुपम खेर की मां
इस बात पर अनुपम खेर ने अपनी मां से कहा कि वह अच्छा काम कर रहे है इसलिए कोई भी घर बेचने की जरूरत नहीं है हम दोनो घर रख सकते है। ये बात सुनते ही उनकी मां भावुक होकर रोने लगी और अपने बेटे को सीने से लगा लिया।
अनुपम खेर वर्क फ्रंट
अब बात करते है अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की तो कश्मीर फाइल्स के ग्रेट सक्सेस के बाद उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है वही वो आगे बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ “ऊंचाई” फिल्म में नजर आयेंगे। ये फिल्म आपको 11 नवंबर को 2022 को आपको अपने सिनेमा घरों में देखने को मिल जाएगी।