भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे कामयाब दो सीरियल्स ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ आज भी लोगों के जेहन में है। कहने को तो रामायण के प्रसारण को आज 28 वर्ष बीत चुके हैं और तब से अब तक ‘रामायण’ को कई बार, कई रूपों में अलग-अलग चैनल्स पर दर्शकों को दिखाया जा चुका है। तब से आज तक में इस धारावाहिक के किरदारों में बहुत अंतर आ चुका है। जी हां रामायण में लव की भूमिका निभाने वाले मयूरेश शेत्रामदे अब अमेरिका के न्यू जर्सी में रहते हैं।
उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में नहीं बनाया और आज मयूरेश किसी प्राइवेट कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ हैं। इसके अलावा मयूरेश एक कमाल के राइटर भी हैं। उन्होंने विदेशी राइटर्स के साथ मिलकर स्पाइट एंड डेवलपमेंट नाम की किताब भी लिखी हैं।
इसी के साथ मयूरेश ने पिछले साल सोशल मीडिया में लिखा था- पिछले कुछ वक्त से चीजें दिल को छू रही हैं! मैंने पांच साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी।मुझे अप्रैल, 1989 का वो दिन अब तक याद है, जब मेरे पेरेंट्स को ये खबर मिली कि मैं उत्तर रामायण में ‘लव’ का किरदार निभाने के लिए सिलेक्ट हो गया हूं।
मयूरेश के मुताबिक, ये आज से 32 साल पहले की बात है और उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल का था। पूरा अनुभव वाकई रोमांच पैदा करने वाला था। हालांकि बाद में मैंने एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी और 1999 में अमेरिका चला गया।
हालांकि, उत्तर रामायण में लव के किरदार को मैं आज भी नहीं भुला पाया हूं। सोशल मीडिया पर मिले मिले हजारों मैसेजेस ने मेरी पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा कर दिया है।
मैं रामानंद सागर और पूरी यूनिट का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस रोल के लिए चुना। हालांकि, अब मैं कोई प्रोफेशनल एक्टर नहीं हूं, लेकिन लव का रोल करने से मुझे जो अनुभव मिला उसने बिजनेस लीडर के तौर पर मेरी ग्रोथ को सकारात्मक रूप दिया है।