आजकल शादियों में डांस करने का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। चाहे वह कोई ग्रैंड शादियां हो या गांव कस्बे की शादी हो। बिना डांस के शादी अधूरी मानी जाती है। लेकिन आजकल हर जगह दूल्हा और दुल्हन डांस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन ऐसी किस्से गांव में कम देखने को मिलते है। जहां ज्यादातर दुल्हन डांस करती दिखाई देती है और दूल्हा शांत बैठा रहता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी वीडियो दिखाएंगे जिसमें जो होता है उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
वायरल हुआ शादी एक डांस वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दुल्हा और दुल्हन का डांस काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग काफी रिएक्शन दे रहा है लेकिन यह डांस कुछ ऐसा है जिसे देखकर लोग कंफ्यूज हो जा रहे हैं। इस डांस परफॉर्मेस पर हंसा जाए या इनके डांस की तारीफ की जाए क्योंकि यह वीडियो है ही कुछ ऐसा अगर आप भी इसे देखेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि यह क्या देख लिया?
दुल्हन करती है डांस

दरअसल इस वीडियो में शादी का माहौल है जिसमें दूल्हा शांति से कुर्सी पर बैठा है और उसके चारों तरफ लोग बैठे हैं। लेकिन जो दुल्हन है वह डांस परफॉर्मेंस दे रही है शुरुआत में दुल्हन अपने डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत रही होती है लेकिन अचानक से दूल्हे को कुछ ऐसा होता है जिसे देख सारे चौक जाते हैं।
दूल्हे ने सब को हिला दिया

दुल्हन का डांस देख दूल्हा इतनी जोश में आ जाता है कि वह कुर्सी से खड़ा होकर ऐसा डांस करता है कि सारे चौक जाते हैं। वो कुर्सी पर शांत बैठा दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ डांस कर रहा होता और दोनों मिलकर धूम मचा देते हैं। अब इन दुल्हा दुल्हन में डांस परफॉर्मेंस की टक्कर चल रही होती है और ऐसे में ही यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो जाती है।
लोगो ने किए मजेदार कमेंट्स

इस गजब के डांस वीडियो Saurabh Yadav Karhal नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है। ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो बेहद पसंद किया गया और लोगो इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे है। एक यूजर लिखता है
“लगता है दूल्हे में अचानक किसी डांसर की आत्मा आ गई।”
फिर दूसरा कहता है “तूफान आने के पहले की शांति क्या होती है आज पता चल गया।” एक और शख्स लिखता है “दूल्हे ने भी सबको बता दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं।” दूसरा बंदा कहता है “लाइफ में मुझे बस ऐसा ही कॉन्फिडेंस चाहिए।” एक और शख्स लिखता है “किताब को कभी उसके कवर से जज मत करो।” बस ऐसे ही और भी कई कमेंट आने लगे।