बॉलीवुड लवर्स के बीच बॉलीवुड कपल्स को लेकर काफी क्रेज रहता है इसलिए आय दिन किसी न किसी कपल की वीडियो को फैंस द्वारा वायरल कर दिया जाता है। और आज हम ऐसी ही एक एक वायरल वीडियो आपके लिए लेकर आए है। ये वीडियो बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का है। लेकिन इस बार ये वीडियो फैंस को झटका देने का काम कर रही है क्योंकि… हम आपको आगे बताते है।
दिवाली पार्टी के साथ दिखे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन
ऐश्वर्या राय के बारे में आर्टिकल है तो आपको बता दे आज ऐश्वर्या राय का जन्मदिन है। मिस वर्ल्ड की ऐज आज 49 इयर्स हो गई है लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी कायम है। वही बात करे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जो वीडियो वायरल हो रहा है वो मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी का है।
बेहद खूसबूरत दिखे दोनो कपल
जहां दोनो को एक साथ देखा गया लेकिन इस कद्र देखा गया जैसे दोनो में कोई अन बन हो या उनका रिश्ता खतरे में हो। मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में दोनो कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे। अभिषेक बच्चन ने रेड ब्लू की कॉम्बिनेशन में ट्रेडिशनल कुर्ता पहना था वही ऐश्वर्या राय भी पिंक ट्रेडिशनल ड्रेस में देखी गई। दोनो इस लुक में बहुत की क्लासी लग रहे थे।
क्या दोनो के बीच आ गई है टकरार?
इस वायरल वीडियो को देखकर फैंस कन्फ्यूज है इस रिश्ते को क्या नाम दूं? या इनकी लव स्टोरी का द एंड हो गया? आपको बता दे, इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि पैपराजी दोनो को पोज करने के लिए कहते है तो अभिषेक बच्चन गलती से ऐश्वर्या राय से टकरा जाते है जिसके बाद वो उनसे माफी भी मांगते है लेकिन ऐश्वर्या राय के चेहरा साफ बयान कर रहा था की वो इससे कितने गुस्से में है।
कमेंट्स की हुई बरसात
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का भर भर कर रिएक्शन आ रहा है। यूजर्स कमेंट कर रहे है कि क्या इन दोनों के बीच के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “ये दोनों साथ में खुश नहीं है, इन्हें अलग हो जाना चाहिए।” इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा- “ऐसा हो जाता है, इतना गुस्सा क्यों।”
एक नजर वर्क फ्रंट पर
वही आपको दोनो के वर्क फ्रंट के बारे में बता दे तो ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ में देखने को मिली जिसमें उनके एक्टिंग को काफी लोकप्रियता मिली। वही अभिषेक बच्चन के काम की बात की जाए तो उन्हे दसवीं फिल्म में देखा गया जिसकी सराहना खुद अमिताभ बच्चन ने भी भी और आगे वो गुलाब जामुन में देखने को मिलेंगे।