शादी मतलब जन्मो जन्मो का नाता लेकिन आजकल जोड़ियां ऐसे बन रही है जिसके जन्मों-जन्मों तक चलना तो बहुत बड़ी बात है लेकिन कल तक भी वो जोड़ी सलामत रहे इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। हम ऐसा इसलिए के रहे है क्योंकि आज कल बूढ़े जवान लड़कियों से शादी रचा रहे है ऐसी में बूढ़े होने के कारण उसकी जिंदगी कब तक चलेगी इसकी तो कोई गारंटी नहीं तो रिश्ते की गारंटी कैसे हुई?
रब ने बना दी जोड़ी
बड़ा ही ताज्जुब होता है ऐसा देखकर कि काफी बुजुर्ग लोग जवान जवान लड़कियों से शादी करते हैं। जोकि उनके बेटी की उम्र की भी नही पोती के उम्र की होती है। वही जो सिंगल है वह अपनी बदकिस्मती देखकर अपना माथा पीटते है। अब यह रब ने बना दी जोड़ी है या कोई चमत्कार हम नहीं जानते लेकिन कैसे हो रहा है यह मुमकिन? ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जवान लड़की संग किया निकाह
वायरल वीडियो में शादी के स्टेज पर तकरीबन 55 से 60 साल की उम्र का एक बुजुर्ग 18 साल की जवान लड़की के साथ निकाह करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतनी खूबसूरत और जवान बीवी मिलने के कारण उस बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है लेकिन लड़की भी मन ही मन बहुत खुश दिख रही है।
उम्र 55 का दिल बचपन का
इस वीडियो के वायरल होने की वजह उस बुजुर्ग की एक ऐसी हरकत है जो लोगों के पकड़ में आ गई। दरअसल यह बुजुर्ग लड़की के बगल में बैठा है और खुद को जवान दिखाने के लिए अपनी छड़ी दूर कर देता है दरअसल ये बुजुर्ग छड़ी के सहारे चलता है लेकिन खुद को जवान दिखाने के लिए यह छड़ी अपने से दूर कर देता है अब यह हरकत लोगों की नजर में आ गई और लोग जमकर इसका मजाक उड़ा रहे हैं।
लोगो ने कमेंट कर चाचा की उड़ाई खिल्ली
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा “ये चलता तो छड़ी के सहारे है, फिर सुहागरात पर क्या करेगा?” दूसरा यूजर लिखता है “ये तो वही बात हो गई, घोड़ों को नहीं मिल रही घास, गधे खा रहे चवनप्राश।”
एक अन्य शख्स कहता है “चाचा को देखकर लगता नहीं कि इनकी सरकारी नौकरी होगी। फिर इस लड़की ने क्यों शादी की?” एक और बंदा कहने लगा “चाचा के चेहरे की खुशी तो देखो। उनकी तो लॉटरी लगी है।”