त्योहारों की लहर आई और चली भी गई लोगो ने जमकर खरीदारी की। लेकिन हम दावे के साथ कह रहे है अपने खरीदारी कैश, कार्ड, चेक या ऑनलाइन की होगी। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक शख्स काफी पॉपुलर क्योंकि इसने दिवाली के बाद बाइक खरीदना का सोचा और बोरी भरके पैसे लाया जिसे देख सभी दंग रह गए।
खरीदी अपनी पसंदीदा बाइक
करीमगंज जिले के रामकृष्ण नगर के रहने वाले व्यवसायी सुरंजन रॉय ने आखिरकार अपने सपनों की बाइक Apache 160 4V खरीद ली है। बीते शनिवार को वे घर के पास स्थित टीवीएस के एक शोरूम पहुंचे, जहां उन्होंने अपने सपनों की बाइक खरीदने की इच्छा जताई।
चिल्लर से खरीदी बाइक
लेकिन जब उन्होंने शोरूम के स्टाफ से कहा कि वे इसे खरीदने के लिए बोरे में 50 हजार के सिक्के लेकर आए हैं, तो कर्मचारी दंग रह गया। पहले तो उसे लगा कि सुरंजन मजाक कर रहे हैं। लेकिन जब सिक्कों से भरा बोरा देखा, तो हैरान रह गया। हालांकि, बाद में शोरूम मालिक बाइक देने व डाउन पेमेंट के रूप में सिक्के लेने के लिए तैयार हो गया।
कैसे जमा किए ये सिक्के?
सूरंजन रॉय ने बताया कि ये सिक्के उन्होंने पिछले कुछ सालों में बचत के रूप में अपने घर पर एकत्रित किए थे। वो लंबे समय से बाइक खरीदना चाहते थे, इसलिए धीरे धीरे यह पैसा इकट्ठा कर रहे थे। और आखिरकार उन्होंने 50 हजार चिल्लर जमा जमा कर अपनी मनपसंद पसंद खरीद ली।