सोचिए आपको कभी लॉटरी लग जाए 1 या 2 करोड़ नही सीधा 2 अरब 50 करोड़ की लॉटरी लग जाए तब तो आपके खुशी का ठिकाना नहीं होगा और सबसे पहले आप इसका ढिंढोरा अपने घरवालों में पीटेंगे और फिर पूरे समाज में।
लेकिन दक्षिण चीन में कुछ उल्टा ही हुआ है इतनी भारी रकम की लॉटरी लगने के बाद शख्स ने न ही अपनी बीवी बच्चों का बताया और ना ही किसी करीबी को। और चोरी चुपके अपनी पहचान छुपाकर लॉटरी लेकर निकल गया। लेकिन उसने ऐसा क्यों किया होगा? दिमाग लगाइए क्या पता जवाब मिल जाए।
बीवी बच्चों से छुपाई लॉटरी जितने की बात
चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी चीन में एक व्यक्ति ने लॉटरी में 219 मिलियन युआन (29.9 मिलियन डॉलर) जीत लिए और उसने अपनी पत्नी और बच्चे को कुछ नहीं बताया। लेकिन कुछ न बताने की वजह आपको हिला कर रख देगी सभी इस बात को जानकर हैरत में है की आखिर क्या वजह रही होगी जो इसने अपनी बीवी बच्चों को बताना जरूरी नहीं समझा?
कार्टून बनके लॉटरी लेने पहुंचा

आपको बता दे, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉटरी जीतने वाले शख्स का नाम ली है और वो दक्षिणी चीन के गुआंग्शी के दक्षिणी क्षेत्र नाननिंग के लॉटरी ऑफिस में अकेला गया हुआ था। तस्वीर में उसे लॉटरी बोर्ड के साथ देखा जा सकता है।
इस शख्स का लॉटरी लेने का तरीका भी बड़ा गजब है। इसकी पहचान न हो सके इसलिए इसने खुद को कार्टून के पोशाक में ढक रखा था। ताकि उसकी पहचान छिपाकर रखी जा सके।
क्या है इसके पीछे की वजह?

अब इतना तो अपने जान लिया की कितनी शिद्दत से ये खुद को छुपा रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह जान ले, लॉटरी जीतने वाले शख्स ने कहा कि, उसने लॉटरी जीतने की बात इसलिए अपने परिवारवालों से छिपाकर रखी, क्योंकि उसे डर था, कि इतने पैसे मिलने के बाद वो आलसी हो सकते हैं और वो अपना सारा काम धंधा बंदकर घर में बैठ सकते हैं।
15 करोड़ कर दिए दान
गौरतलब है की ये शख्स ऐसा नेक नियत से कर रहा था और इसने अपनी लॉटरी की रकम से 15 करोड़ रुपए दान भी कर दिए। वही इस मामले पर सबकी आपकी अपनी राय है कुछ लोग ऐसी सोच की सराहना कर कर रहे है तो वही बहुत से लोग ऐसे भी है जो इसकी निंदा कर रहे है।