आए दिन हम कोई न कोई चटपटी वायरल खबरें सुनते रहते है लेकिन ये किस्सा कुछ ज्यादा ही अटपटा है जो इस वक्त काफी सुर्खियों में है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक शरारती घटना सामने आई है। दरअसल एक युवक खुद को ग्वालियर का कलेक्टर बताता है और यहां तक की उसकी ज्वाइनिंग राष्ट्रपति ने की है इसका दावा करता है। तो क्या है पूरी सच्चाई आइए जानते है।
खुद को ग्वालियर का कलेक्टर बताता ये युवक

दरअसल, बीते शुक्रवार की सुबह एक युवक स्कूटर पर आया खुद को ग्वालियर का कलेक्टर बताने लगा और कलेक्टर स्टाफ अभिषेक तिवारी से कहने लगा कि “मैं ग्वालियर का कलेक्टर हूं। मेरे साथ जुड़ें इसी के साथ उन्होंने स्टेनो को चेंबर दिखाने को कहा।
पुलिस को दी सूचना
अभिषेक तिवारी ने बताया कि अभी तक कार्यालय में ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। अपना ज्वाइनिंग लेटर दिखाएं। उस पर युवक ने कहा कि मुझे राष्ट्रपति ने सीधे तौर कलेक्टर बनाया है। यह सुनकर सभी के होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ फर्जी कलेक्टर

पुलिस उस फर्जी कलेक्टर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई लेकिन जब पुलिस उसे थाने ले जा रही थी तो फर्जी कलेक्टर मौका देखकर पुलिस के बीच से फरार हो गया। स्कूटर के नंबर के आधार पर पुलिस ने फर्जी कलेक्टर का पता लगाया। उस फर्जी कलेक्टर का नाम शाक्य बताया है।
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
इस युवक ने इससे पहले भी कई बार ऐसी हरकत की है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से घटना की जांच में जुटी है। हालाकि लोगो का यह मानना है की युवक की मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की वजह से खुद को ग्वालियर कलेक्टर बता रहा था। लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उस युवक की तलाश कर रही है।