शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन आज के दौर में शादी का मजा लेने के लिए शादी में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। सोशल मीडिया घर बैठे बैठे हमारे फोन पर शादियों की सारी नौटंकी दिखा देता है। शादी का सीजन आते ही शादी की फनी विडियो वायरल होती रहती है एक ऐसी ही फनी विडियो हम आपके लिए लाए है जिसे देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दुल्हन की विदाई की अनोखी वीडियो
अपने दुल्हन की विदाई की वीडियो तो बहुत देखी होगी लेकिन उस वीडियो का माहौल बड़ा ही भावुक रहता है। लेकिन जो वीडियो वायरल हो रही है उसमे विदाई का माहौल कितना ज्यादा भावुक है कि देखने वाले को रोने की जगह हंसी आ जाए। दरअसल इस वीडियो में लड़की ससुराल नही जाना चाहती और फिर जो उसके मायके वाले उसके साथ करते है वो देखने लायक है।
दुल्हन के हाथ पैर पकड़ गाड़ी में डाला
दरअसल इस वायरल वीडियो में दिख रही दुल्हन अपनी विदाई के लिए यानी अपने घर और परिवार से दूर जाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। दुल्हन का रो-रो कर हाल बुरा हो गया है।
लेकिन परिवार वालों ने अपनी बेटी की ऐसी विदाई की कि हर कोई वीडियो को बार-बार देख रहा है और ठहाके लगा रहा है। इस वीडियो में दुल्हन के रिश्तेदार उसके हाथ और पैर पकड़कर, उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर विदा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया तहलका
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के पेज से पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 44 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और हजारों यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। दुल्हन की इस अनोखी विदाई वाली वीडियो पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ये दुल्हन की विदाई नहीं बल्कि किडनैपिंग लग रही है।