टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा घर-घर का सबसे पसंदीदा और पॉपुलर सीरियल है। सीरियल के साथ ही इसके सभी किरदार भी लोगों के बीच खास पहचान रखते हैं। इस शो से फेमस हुए जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी भी आज तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। जेठालाल या कहें दिलीप जोशी, हर एपिसोड की जान हैं। तो चलिए आज उनके बारे में विस्तार से जान लेते है। दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वे कई एक्टिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने लगे।
उन्होंने जुहू स्थित पृथ्वी थियेटर में कई प्ले किए। साथ ही कई कॉमर्शियल फिल्मों में काम भी किया। इस फील्ड में लगातार एक दशक तक काम करने के बाद उन्होंने इसी फील्ड को करियर के तौर पर चुना। हाल ही में दिलीप ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, ‘मैंने एक बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया। कोई भी मुझे रोल देने के लिए तैयार नहीं था। मुझे प्रति भूमिका 50 रुपये मिलते थे, लेकिन थिएटर करते रहने का जुनून था। मैं हिम्मत नहीं हारता था और हमेशा थिएटर करते रहना चाहता था।

मुझे लाइव थिएटर का मूल्य बहुत अच्छे से पता था, क्योंकि लाइव करने पर आपके द्वारा बोले गए जोक्स पर एक साथ 800 से 1000 तक लोगों की ताली और हंसी गूंजती है, जो आपके लिए बहुत ही मूल्यवान होती है।

दिलीप जोशी ने साल 1989 में आई सलमान खान की डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो एक नौकर की भूमिका में थे, जिसका नाम रामू था।

दिलीप एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं। इसके बावजूद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली, उसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से उनकी ऐसी पहचान मिली कि वो आज के समय में सभी के दिलों में राज करते है।