इस समय बॉलीवुड और ड्रग्स को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। चर्चा में एक्टर सुशांत सिंह का केस है। अवैध ड्रग्स का व्यवसाय बहुत पुराना है। कई ड्रग माफिया पूरी दुनिया में अपना बिजनेस आज भी चलाते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे ड्रग माफिया की कहानी बताएंगे जिसने कई सालों तक पूरी दुनिया को ड्रग्स की सप्लाई की। इतना ही नहीं उसने बिजनेस में दिक्कत करने वाले करीब 15 हजार लोगों को मारा था या उनकी मौत का जिम्मेदार था।
वैसे तो दुनिया में पैसा कमाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। कोई सही रास्ता चुनता है तो कोई भटक कर गलत रास्ते पर चला जाता है। पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गैविरिया एक कोलंबियाई ड्रग माफिया था। कोकीन का कारोबारी रहा पाब्लो को दुनिया का सबसे खतरनाक और सबसे अमीर ड्रग अपराधी माना जाता था।

पाब्लो के भाई रॉबर्टो एस्कोबार की किताब ‘द एकाउंट्स स्टोरी’ के मुताबिक, वो कई बार एक दिन में 15 टन कोकीन की तस्करी करता था। 1989 में फोर्ब्स पत्रिका ने एस्कोबार को दुनिया का 7वां सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया था।

उसकी अनुमानित निजी संपत्ति 30 बिलियन डॉलर यानी 16 खरब रुपए थी। उसके पास कई लग्जरी मकान और गाड़ियां थीं। अमेरिका के ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के एजेंट रहे स्टीव मर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पाब्लो के पास पैसों का अथाह भंडार था।

इतना ही नहीं पाब्लो को मारने के लिए दुश्मनों ने 16 अरब रुपये खर्च कर दिए थे। वही 2 दिसंबर 1993 को पाब्लो एस्कोबार को कोलंबिया जवान ने मार गिराया गया था लेकिन मृत्यु से पूर्व उसने पुलिस तथा सैनिकों को बहुत छकाया था। पाब्लो ने कोलंबिया में भीषण आतंक कर रखा था।

कार उड़ाना अथवा किसी बड़े लीडर की जान लेना उसके लिए सामान्य बात हो गई थी। उसका सपना था कि वो कोलंबिया का प्रेसिडेंट बने। 1970 के दशक में पाब्लो कोकेन के अवैध व्यवसाय में आया था, तथा माफिया के साथ मिलकर मेडेलिन कार्टेल बनाया था।