इन दिनों हरियाणा में ग्राम पंचायत के चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में राज्य चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल हरियाणा चुनाव आयोग को नवनिर्मित पंच-सरपंचों को लेकर शिकायतें मिली हैं कि, उनकी डिग्री फेक है।
ऐसे में हरियाणा चुनाव आयोग ने नए पंच सरपंचो की डिग्रियों की जांच करने के लिए 18 जिलों के डिप्टी कमिश्नर को पत्र जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने आदेश दिए कि जांच किसी आईएस या एचसीएस अफसर से कराई जाए।
इसके साथ ही हरियाणा चुनाव आयोग ने डिप्टी कमिश्नर को सख्त आदेश देते हुए कहा है कि, यदि किसी नए पंच सरपंच की डिग्री फेक मिलती है तो,उसे तुरंत ही उसके पद से बर्खास्त कर दिया जाए।
पद से बर्खास्त करने के साथ ही उनके खिलाफ हरियाणा पंचायत एक्ट 1994 के सेक्शन 51 के सब सेक्शन (3) के क्लाउज b के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। हरियाणा चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद से नए चुने हुए पंच-सरंपचों में खलबली मची हुई है।
जानकारी के लिए बता दी कि फैक डिग्री की जांच कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, करनाल,कैथल,महेंद्रगढ़,पंचकूला, नूंह, सिरसा, अंबाला, चरखी दादरी,जींद,झज्जर, भिवानी, पानीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर,रोहतक और सोनीपत जिले में होगी।
वही हरियाणा के फतेहाबाद, फरीदाबाद, हिसार और पलवल जिले इस लिस्ट में शामिल नहीं है। क्योंकि इन जिलों में अब तक जिला पार्षद और पंचायत समितियों के चुनाव नहीं हुए हैं।