आज के समय में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपने अजीबो गरीब बातों के लिए मशहूर हैं। वहीं कई ऐसे मंदिर भी हैं जिनमे कई तरह के रहस्य दबे हुए हैं और उन रहस्यों के बारे में कोई नहीं जानता। अब आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ मां की आराधना के लिए जलने वाली अखंड ज्योति से केसर निकलती है। जी हाँ, यह मंदिर राजस्थान के जोधपुर जिले में बिलाडा में है।
इस मंदिर में नवदुर्गा अवतार आई माता जी निवास करती हैं। राजस्थान के जोधपुर जिले का बिलाड़ा गांव श्री आई माता जी की पवित्र नगरी है। बिलाड़ा जोधपुर से 80 किलोमीटर दूर जयपुर रोड पर स्थित है।
बिलाड़ा श्री आई माता जी की पवित्र नगरी के रूप में संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध है। मां आई माताजी का विश्व विख्यात मंदिर। तीर्थ धाम माना जाता है।
माता के इस मंदिर में दीपक में से काजल की जगह केसर निकलता है,जी हां, दीपक से निकलने वाले इस केसर को भक्त अपनी आंखों में लगाते हैं। आपको बता दे कि इस बारे में वैज्ञानिकों ने प्रज्ज्वलित ज्योति पर शोध भी किया लेकिन उनके सामने कुछ नहीं आया और बाद में उन्हें भी आई माता के चमत्कार को मानना पड़ा।
इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था है कि इस अंखड ज्योती से निकली केसर को आखों पर लगाने से सभी बिमारियों का निवारण हो जाता है।वहीं मां दुर्गा का अवतार श्री आईमाता गुजरात के अम्बापुर में अवरीत हुई थी।
अम्बापुर में कई चमत्कारों के पश्चात श्री आईमाता जी भ्रमण करते हुए बिलाड़ा आईं। मंदिर को केशर ज्योति मंदिर के नाम से देश और दुनिया में जाना जाता हैं।
ऐसा कहा जाता है कि 550 साल पूर्व आई माताजी ने इस अखंड ज्योत को जलाया था और उसी के बाद से यह ज्योत निरंतर जल रही है। लोगों का मानना है कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।