बीते कुछ समय से आपस में विवाह करने वाले IAS व IPS अधिकारियों के कैडर बदले गए हैं। इन कैडर में कम से कम आधा दर्जन IAS व IPS शामिल हैं। बता दें कि 2019 बैच की महिला IAS अधिकारी रेणु सोगन भी कुछ समय पहले हरियाणा कैडर में शामिल हुई है। क्योंकि उनकी शादी IAS हितेश मीणा से हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि उनका प्रमोशन या चयन न तो हरियाणा सिविल सेवा से हुआ है और न ही गैर राज्य सिविल सेवा कोटे से हुआ है। बल्कि IAS हितेश कुमार मीणा से विवाह करने की वजह से हुआ है। इसी वजह से उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर से हरियाणा कैडर में इंटर-कैडर स्थानांतरित किया गया है।
इसी के साथ ये भी बता दें कि हितेश और रेणु दोनों ही राजस्थान के रहने वाले है। फिलहाल हितेश पलवल जिले में एडीसी के पद पर तैनात हैं, जबकि रेणु को अभी नियुक्ति मिलनी बाकी है।उनके अलावा बीते समय में ऐसे ही आधा दर्जन अधिकारियों के कैडर बदले है। जिन्होंने आपस में विवाह किए हैं।
बता दें कि इस संबंध में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 31 अगस्त 2022 को एक आदेश पारित किया था। इस आदेश के अनुसार 27 अक्टूबर 2022 से कैडर बदलाव प्रभावी होगा।